जुबीन गर्ग के निधन के बाद नॉर्थईस्ट फेस्टिवल के आयोजक के खिलाफ FIR, जानें क्या है पूरा मामला

Saturday, Sep 20, 2025-12:08 PM (IST)

मुंबई: पॉपुलर सिंगर जुबिन गर्ग के यूं चले जाने से हर कोई सदमे में हैं।  जानकारी के मुताबिक, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबिन हादसे का शिकार हुए, जिसके चलते उनकी जान गई।असम समेत पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। जुबिन  सिंगापुर में होने वाले नॉर्थईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्मेंस देने वाले थे। अब सिंगापुर में नॉर्थईस्ट फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंता के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।

PunjabKesari

असम में मोरीगांव केरहने वाले रतुल बोरा ने दर्ज की गई शिकायत में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला एफआईआर दर्द करवाई है। लोकल नॉर्थ ईस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि महंत पर इस घटना के संबंध में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। वकील रतुल बोरा ने आरोप लगाया है कि श्यामकानु महंत द्वारा जुबीन गर्ग को एक खराब तरीके से मैनेजड इवेंट में लाने के फैसले ने सिंगर की 52 साल की उम्र में मौत में भूमिका निभाई। उन्होंने इवेंट मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगाया और दावा किया कि उनके काम ने ऐसी परिस्थितियां पैदा की, जिनके कारण यह दुखद परिणाम हुआ। एफआईआर में महंत के खिलाफ आपराधिक लापरवाही के आरोप भी शामिल हैं।

PunjabKesari

वहीं नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल ने एक बयान में कहा कि गर्ग को स्कूबा डाइविंग के दौरान सांस लेने में कठिनाई हुई थी।

जुबिन गर्ग की अचानक हुई मौत से पूरे असम ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News