रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ''परमसुंदरी'' में बिजनेस टाइकून का किरदार निभाते नजर आएंगे एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा

Sunday, Oct 27, 2024-04:53 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. मैडॉक फिल्म्स के निर्माता दिनेश विजन ,सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर को लेकर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा करेंगे। इस फिल्म का अस्थायी नाम 'परम सुंदरी' रखा गया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा बिजनेस टाइकून का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।

 

 

दिनेश विजान पहले सिद्धार्थ और जाह्नवी को लेकर 'स्पाइडर' नाम की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बना रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने दोनों के साथ एक रोमांटिक फिल्म परमसुंदरी बनाने का फैसला किया। कहा जा रहा है कि फिल्म 'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के बिजनेस टाइकून का किरदार निभा रहे हैं। वहीं जाह्नवी कपूर ,परम सुंदरी के किरदार में हैं, जो केरल से ताल्लुक रखती है और पेशे से एक कलाकार है।

 

फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल सिद्धार्थ के साथ दिल्ली में शुरू होगा। इसके बाद केरल में कुछ हिस्से की शूटिंग की जाएगी। बची हुई शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में होगी। फरवरी, 2025 तक फिल्म की शूटिंग पूरी होने की उम्मीद है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News