दिग्गज एक्टर मेघनाथन का 60 की उम्र में निधन, फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाकर बनाई थी खास पहचान

Thursday, Nov 21, 2024-11:26 AM (IST)

मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आ चुके मशहूर दिग्गज एक्टर मेघनाथन का निधन हो गया है। उन्होंने 60 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर के निधन से उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है। 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेघनाथन लंबे वक्त से सांस संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। पिछले दिनों सांस लेने में दिक्कत की वजह से उन्हें कोझिकोड के बेबी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, देर रात करीब 2 बजे इलाज के दौरान उन्होंने अस्पताल में अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ली। 


एक्टर का अंतिम संस्कार आज शोरानूर में किया जाएगा।

बता दें, दिग्गज एक्टर मेघनाथन मलयालम और तमिल फिल्मों में अपनी खास पहचान बना चुके थे। फिल्मों में उन्होंने अधिकतर खलनायक की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। मेघनाथन ने अपने करियर में करीब 50 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था। वो फिल्म ‘एस्ट्रा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बाद चेकोल, मलप्पुरम हाजी महानया जोजी, वस्तवम, पंचाग्नि, उदयनपालकन, ईआ पुझु कांडम, प्राइकरा पापन, चामायम, राजधानी, भूमि गीतम, वसंती, लक्ष्मी और आई, उल्लासपुंकट, कुदामातम और उत्तमन जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके थे। एक्टर को आखिरी बार साल 2022 में फिल्म ‘कूमन’ में देखा गया था।
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News