''बड़ा प्यार और सम्मान...कैप्टन विक्रम बत्रा की पुण्यतिथि पर ''शेरशाह'' के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया नमन

Friday, Jul 07, 2023-05:14 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. भारत कारगिल युद्ध के हीरो दिवंगत कैप्टन विक्रम बत्रा की आज 24वीं पुण्यतिथि है। ऐसे में पूरा देश परमवीर चक्र विजेता को पुण्यतिथि पर सलाम कर रहा है। इसी बीच फिल्म 'शेरशाह' में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

PunjabKesari

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर भारतीय सेना की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कैप्टन विक्रम बत्रा को नमन किया और लिखा- "बड़ा प्यार और सम्मान।"

PunjabKesari

 

बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय क्षेत्रों को वापस दिलाते हुए देश की सेवा में अपना जीवन बलिदान कर दिया था। सिद्धार्थ के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी उनकी प्रेमिका की भूमिका में नजर आई हैं।


 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News