''बड़ा प्यार और सम्मान...कैप्टन विक्रम बत्रा की पुण्यतिथि पर ''शेरशाह'' के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया नमन
Friday, Jul 07, 2023-05:14 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. भारत कारगिल युद्ध के हीरो दिवंगत कैप्टन विक्रम बत्रा की आज 24वीं पुण्यतिथि है। ऐसे में पूरा देश परमवीर चक्र विजेता को पुण्यतिथि पर सलाम कर रहा है। इसी बीच फिल्म 'शेरशाह' में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर भारतीय सेना की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कैप्टन विक्रम बत्रा को नमन किया और लिखा- "बड़ा प्यार और सम्मान।"
बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय क्षेत्रों को वापस दिलाते हुए देश की सेवा में अपना जीवन बलिदान कर दिया था। सिद्धार्थ के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी उनकी प्रेमिका की भूमिका में नजर आई हैं।