भाई सिद्धार्थ की तरह ही बेबाकी से रखती हैं अपनी बात, वायरल वीडियो में देखा नीतू शुक्ला का निडर अंदाज
Wednesday, May 13, 2020-11:07 AM (IST)

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' के विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला शो में अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते थे। घर के अंदर उन्हें अक्सर ये कहते सुना जाता था कि उनके घर में कभी भी लड़का या लड़की में फर्क महीं किया जाता है। हर किसी को अपनी बात रखने का पूरा हक है।
इसी बीच हाल ही में सिद्धार्थ की बहन नीतू शुक्ला का एक वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बेहद ही बेबाकी से अपनी बात रखती दिख रही हैं। सामने आए इस वीडियो में नीतू Sabarimala मंदिर पर लड़कियों की एंट्री पर लगी रोक के बारे में बता कर रही हैं। हालांकि ये वीडियो उनका बहुत पुराना है।
बता दें कि नीतू किंगफिशर एयरलाइन्स में काम करती थीं। वह इन-फ़्लाइट में डायरेक्टर के तौर पर किंगफ़िशर की उड़ानों पर एयर होस्टेस और केबिन क्रू की पूरी टीम की अध्यक्षता करती थी।