Too Cute To Handle: जींस-शर्ट और गुलाबी पगड़ी..सिद्धू मूसेवाला की काबर्न काॅपी है नन्हा शुभदीप,क्यूटनेस देख पूरी दुनिया ले रही बलाएं
Friday, Nov 08, 2024-09:34 AM (IST)
मुंबई: सिद्धू मूसेवाला किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सिद्धू मूसेवाला ने छोटी सी उम्र में ऐसी पहचान बनाई जिसका ख्वाब हर कोई देखता है लेकिन लगभग ढाई दो साल पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनकी हत्या कर दी थी। इकलौते बेटे के यूं चले जाने से मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह अकेले पड़ गए। ऐसे में अपने सूनेपन को दूर करने के लिए दिवंगत सिंगर के मां-बाप सेरोगेसी के जरिए फिर पेरेंट्स बने। चरण कौर ने सेरोगेसी की मदद से 58 साल की उम्र में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया सका नाम सिंगर के नाम पर ही शुभदीप सिंह रखा जिसे प्यार से छोटा सिद्धू पुकारते हैं।
वैसे तो आए दिन बलकौर सिंह अपने लाडले की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं लेकिन इसमे छोटे सिद्धू का चेहरा नहीं दिखता था। वहीं 7 नवंबर को बलकौर, शुभदीप और उनकी मां की एक तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गईं। दरअसल, पहली बार बलकौर सिंह ने अपने बेटे की झलक दुनिया को दिखाई है और छोटे मंचकीन ने अपनी क्यूटनेस से हर किसी के दिल में जगह बना ली है।
तस्वीर देख हर कोई उन पर जमकर प्यार बरसा रहा है और खूब बलाएं ले रहा है। पिता की गोद में पगड़ी लगाए बैठे दिखे शुभदीप की क्यूटनेस पर सब अपना दिल हार बैठे हैं। वहीं सबको वह सिंगर की ही कॉपी लगा। ऐसे में अब जूनियर मूसेवाला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
शुभदीप पिता की गोद में हाथ में बच्चों वाली एक किताब को पकड़े नजर आ रहे हैं। वहीं जूनियर मूसेवाला को गुलाबी पगड़ी के साथ ब्लू शर्ट और डेनिम जींस पहनी है। जहां उनके छोटे-छोटे हाथ और प्यारी- सी मुस्कान ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वहीं व्हाइट कलर के सैंडल साथ जूनियर मूसेवाला का लुक कंप्लीट किया गया जिस पर पिंक कलर का डिजाइन भी है, जो पगड़ी को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है। उनका ये क्यूट अंदाज हर किसी को लुभा गया।खासकर उनके सिर पर बंधी पगड़ी कमाल की लगी। वहीं, मां चरण कौर ब्लू कलर के फ्लावर प्रिंटेड कुर्ता सेट में दिखीं जिस पर अलग-अलग साइज के फूल बने हैं, तो साथ में उन्होंने ब्लू प्लेन सलवार और दुपट्टे को सिर पर ओढ़ा। जिसमें उनका सादगी भरा अंदाज दिखा।
पिता बलकौर सफेद कुर्ता- पजामा और हरी पगड़ी लगाए नजर आए।फोटो के कैप्शन में लिखा गया है, 'नजर में एक खास गहराई है, जो हमारे जीवन के हर सच को समझ लेती है, चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल रोशनी, जो हमेशा एहसास दिलाती है कि नम आंखों से जिस चेहरे को शाश्वत को सौंपा गया था, वह वही है। अकाल पुरख की कृपा और सभी भाइयों और बहनों की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, हम एक छोटे रूप में फिर से आ रहे हैं। भगवान का भरोसा है। हम उनके असीम आशीर्वाद के लिए सदैव ऋणी रहेंगे।'
बलकौर और चरण ने अपने बेटे सिद्धू के निधन के दो साल बाद यानि 12 मार्च 2024 को दूसरी बार पेरेंट्स बने। बलकौर ने इंस्टाग्राम पर अपने नवजात बेटे की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सिद्धू की फोटो पर लिखा था, 'लेजेंड कभी नहीं मरते'।