साजिद नाडियाडवाला की ''सिकंदर'' का कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 संग साझेदारी की हुई घोषणा

Wednesday, Mar 19, 2025-11:48 AM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। साजिद नाडियाडवाला की 'सिकंदर' पहले ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन चुकी है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ए. आर. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार है। इसके टीज़र ने जहां एक्शन से भरी दुनिया की झलक दी है, वहीं इसके गाने पहले ही फैंस को जोड़कर रखे हुए हैं। अब इस फिल्म का क्रेज और भी बढ़ गया है क्योंकि मेकर्स ने कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया और टीम यूएसए के साथ अपनी साझेदारी का ऐलान कर दिया है।

यूएसए कबड्डी एसोसिएशन ने 'सिकंदर' के मेकर्स के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें टीमों को 'सिकंदर' के जोश में डूबा हुआ दिखाया गया है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है:

"कबड्डी वर्ल्ड कप के सिकंदर: टीम इंडिया और टीम यूएसए... पावर्ड बाय 'सिकंदर'।
...बस मुड़ने की देर है

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर 'सिकंदर' से जुड़कर हम बहुत खुश हैं!

#sikandareid2025

मिस्टर सलमान खान, मिस्टर साजिद नाडियाडवाला और पूरी टीम 'सिकंदर' का दिल से धन्यवाद!

#SajidNadiadwala की #Sikandar में @beingsalmankhan जिसे @a.r.murugadoss ने डायरेक्ट किया है।"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Kabaddi (@usakabaddi)

जैसे-जैसे 'सिकंदर' का क्रेज बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की एक्साइटमेंट भी आसमान छू रही है। सलमान खान इस ईद 2025 पर 'सिकंदर' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जहां उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म जबरदस्त एक्शन और धमाकेदार सरप्राइज से भरपूर होने वाली है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News