हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सिंगर की सुरक्षा

Sunday, Oct 26, 2025-12:43 PM (IST)

मुंबई. प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी दुनिया भर में अपनी सिंगिंग को लेकर फेमस है। खास त्योहारों और धार्मिक समारोहों पर हंसराज के गाने खूब बजते हैं और लोग उनके गानों पर खूब झूमते नजर आते हैं। वहीं, हाल ही में इस सिंगर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हाल ही में हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके साथ ही उनसे 15 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है।

 

जानकारी के मुताबिक, सिंगर हंसराज रघुवंशी को गैंगस्टर लारेंस विश्नोई की गैंग की तरफ से धमकी भरा कॉल आया, जिसमें न सिर्फ सिंगर, बल्कि उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। जैसे ही सिंगर को धमकी भरा फोन आया वैसे उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके निजी बॉडीगार्ड विजय कटारिया ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। बता दें कि 

PunjabKesari

 

रघुवंशी के पर्सनल बॉडीगार्ड विजय कटारिया ने इस मामले में उज्जैन के रहने वाले राहुल कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल राहुल कुमार और हंसराज रघुवंशी की मुलाकात महाकाल के मंदिर में हुई थी धीरे धीरे दोनों की दोस्ती बढ़ी और राहुल ने फिर हंसराज रघुवंशी की निजी जिंदगी में भी दखल देना शुरू कर दिया। फिर हंसराज रघुवंशी के नाम का राहुल ने इंस्टा एकाउंट बनाया। धीरे-धीरे करके वह पूरी तरह से सिंगर की जिंदगी में घुस गया। 

वहीं, अब बताया जा रहा है कि राहुल ने सिंगर रघुवंशी की पत्नी और उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी है। वह खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गोल्डी बराड़ गैंग का हिस्सा बता रहा है। ऐसे में अब सिंगर के बॉडीगार्ड ने शिकायत में उन्हें जान से मारने की धमकी, फिरौती और हंसराज रघुवंशी को अपना बड़ा भाई बताकर उनके नाम पर कई गिफ्ट वसूलने तक का आरोप लगाया है।  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News