बॉबी देओल को लग गई थी शराब की गंदी लत, बीवी ने निकाला बुरे दौर से बाहर, एक्टर बोले- कोई और होती तो छोड़ गई होती
Friday, Oct 17, 2025-05:55 PM (IST)

मुंबई. 56 साल के सुपरहीरो बॉबी देओल आज भी एक्टिंग की दुनिया में काफी एक्टिव हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से हमेशा फैंस का दिल जीतते हैं। भले ही बॉबी देओल आज इंडस्ट्री के दमदार हीरोज में शुमार हैं, लेकिन एक वक्त उनकी जिंदगी आया था, जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया था। वहीं, हाल ही में एक्टर ने अपनी जिंदगी के बुरे दौर पर बात की और अपनी सफलता का सारा क्रेडिट पत्नी तान्या मित्तल को दिया।
हाल ही में शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत में बॉबी देओल ने कहा- "मैंने उनसे कहा कि मेरी वाइफ की जगह कोई और महिला होती तो वह मुझे छोड़ चुकी होती क्योंकि शराब आपको खोखला कर देती है, आपके होश उड़ा देती है। आप बकवास करते हैं, आपको पता भी नहीं चलता कि आप क्या कह रहे हैं। जब आप नशे में होते हैं, तो आपको याद भी नहीं रहता कि आपने क्या कहा था। कोई और इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता और इसीलिए मैंने शराब पीना छोड़ दिया। मैं अब और नहीं पीता। एक साल से ज्यादा हो गया है।"
बॉबी देओल ने बताया कि शराब पीने के बाद वह अपना आपा खो देते थे। उन्होंने कहा, "कसम से मुझे इसकी इच्छा ही नहीं होती। यह मेरे लिए जहर जैसा है। हर किसी का शरीर जेनेटिकली अलग तरह से बना होता है और किसी को भी इस बात का एहसास नहीं होता कि वह कितना शराबी हो सकता है। शायद मेरे साथ भी यही हुआ। ऐसा नहीं है कि मैं रोज शराब पीता था लेकिन इससे मेरा दिमाग खराब हो गया था। जब आपका दिमाग खराब हो जाता है तो आप किसी एक व्यक्ति पर ज्यादा गुस्सा करते हैं।"
बॉबी ने बताया कि उनकी बीवी तान्या देओल की वजह से ही वह इस फेज से निकल पाए थे। एक्टर ने कहा- "आपकी बीवी ही आपको उसे गुस्से से बाहर निकालती है क्योंकि वह आपके दर्द को समझती है। मुझे लगता है कि मेरी पत्नी ही वह वजह है जिसकी वजह से मैं आज यहां बैठा हूं। उन्होंने मेरा ख्याल रखा। सब कहते हैं कि मेरी पत्नी मेरे लिए सबसे जरूरी इंसान हैं। ऐसा नहीं है कि मैं अपने माता-पिता को महत्व नहीं देता लेकिन आपकी पत्नी, जिस तरह से आपको देखती है, आप अपने माता-पिता को नहीं देख सकते। यही एक बुरा पहलू है। इसलिए मैं बहुत खुशकिस्मत हूं। मैंने कभी अपनी पत्नी को हल्के में नहीं लिया।"