'दुनिया आपको आतंकवादी कहेगी..मुस्लिम होने पर छलका सिंगर लकी अली का दर्द, कहा-दोस्त आपको छोड़ देंगे

Saturday, Jul 13, 2024-04:55 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. लोगों में अपनी सिंगिंग और एक्टिंग से नाम बनाने वाले सिंगर व एक्टर लकी अली इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अकेलेपन और भारत में मुसलमानों की स्थिति को लेकर एक ऐसा पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। यह पोस्ट देख उनके फैंस में भी हलचल मच गई है और वे कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

लकी अली ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा- 'आज दुनिया में मुस्लिम होना अकेले होना है। मोहम्मद के बताए रास्ते पर चलना भी अकेले होना है। आपके दोस्त आपको छोड़ देंगे और दुनिया आपको आतंकवादी कहेगी।'

 


लकी अली का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। जहां कुछ यूजर्स लकी की बात से सहमत नजर आ रहे हैं। वहीं कई यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।


बता दें कि सिंगर लकी अली कॉमेडियन महमूद के बेटे हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में ‘आ भी जा’, ‘ओ सनम’, ‘सफरनामा’, ‘ना तुम जानो न हम’ जैसे कई बेहतरीन गाने गाए हैं। लकी अली का असली नाम मकसूद मोहम्मद अली है, लेकिन उन्हें सिनेमा में लकी अली के नाम से जाना जाता है। फिलहाल लकी बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर बेंगलुरू में रहते हैं और किसानी करते हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News