पड़ोसी के घर में शरण ली, लगभग 40 मिनट तक बंद रहे.. बिल्डिंग में आग लगाने की भयावह घटना पर सिंगर शान ने की बात

Wednesday, Dec 25, 2024-12:27 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के फेमस सिंगर शान की बिल्डिंग में मंगलवार तड़के भयानक आग लग गई थी, जिससे उस वक्त काफी अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में इमारत के कुछ हिस्सों का काफी नुकसान हुआ। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। शान और उनका परिवार सुरक्षित है। वहीं, अब सिंगर ने इस भयावह घटना पर बात की और घर को हुए नुकसान के बारे में बताया।
 
मीडिया के साथ बातचीत में  सिंगर शान ने बताया कि आग सातवीं मंजिल पर करीब 12.30 बजे लगी। हम सो रहे थे और करीब 1 बजे उठे। हमें छत पर जाने को कहा गया, लेकिन छत बंद होने और धुआं बढ़ने के कारण हमने 14वीं मंजिल पर अपने पड़ोसी श्रीमती काजी के घर में शरण ली।'

PunjabKesari
 
शान ने कहा, 'दुर्भाग्य से, वे भी फंस गए थे। हम लगभग 40 मिनट तक वहां रहे, जब तक कि फायरमैन नहीं आ गए और उन्होंने हमें नीचे उतार लिया।' 

घर को हुए नुकसान के बारे में शान ने कहा, 'सातवीं मंजिल पूरी तरह से आग से जल गई है। छठी और आठवीं मंजिल आंशिक रूप से जल गई है, लेकिन इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। हमारा घर ठीक है। आग को ढाई घंटे बाद बुझाया गया।'

वहीं, शान की बीवी राधिका मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपडेट शेयर कर लिखा था, 'आप सभी को ये बताना है कि हम सुरक्षित हैं। हम बिल्कुल ठीक हैं।' बाद में शान ने अपनी वाइफ के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिर से शेयर कर बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बिल्डिंग में रहने वाल 80 साल क महिला को सांस लेने में तकलीफ हुई और इस वक्त उनका भाभा अस्पताल में इलाज चल रहा है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News