बॉलीवुड सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी आग: हादसे में घायल हुई 80 साल की महिला, ICU में भर्ती
Tuesday, Dec 24, 2024-11:53 AM (IST)
मुंबई: 23 दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर शान की बिल्डिंग में बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में एक बुजुर्ग महिला के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है जिन्हें नजदीकी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। यह इमारत बांद्रा वेस्ट में फॉर्च्यून एन्क्लेव है जिसकी 11वीं मंजिल पर शान अपने परिवार के साथ रहते हैं।
बताया जाता है कि देर रात करीब 1:45 बजे इमारत की 7वीं मंजिल पर आग लगी। इस दौरान सांस लेने में तकलीफ के बाद एक 80 साल की महिला की हालत खराब हो गई है। एक वेबपोर्टल के मुताबिक अधिकारियों ने आग बुझाने और निवासियों को निकालने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर भेजीं।
#WATCH | Fire broke out in singer #Shaan's residential building.
— The Times Of India (@timesofindia) December 24, 2024
Fire tenders on the spot. Further details awaited.#Mumbai pic.twitter.com/1h7cIfj19l
शुरुआती जांच से पता चला है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। हालांकि, आधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। घटना जब हुई, तब शान अपने घर में थे भी या नहीं इसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं आई है।