Bollywood Top News: संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में फिर हुई अल्लू अर्जुन से पूछताछ... सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी आग
Tuesday, Dec 24, 2024-06:00 PM (IST)
मुंबई: मनोरंजन जगत में दिसंबर महीने का 24वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में हुई दुर्घटना के बाद से लगातार विवादों में घिरे हुए हैं।अब हैदराबाद पुलिस ने भगदड़ मामले में मंगलवार को अल्लू से पूछताछ की। वहीं दूसरी तरफ 23 दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर शान की बिल्डिंग में बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक महिला घायल हो गई। पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी खबरें...
बॉलीवुड के फेमस निर्देशक श्याम बेनेगल अब हमारे बीच नहीं रहे। श्यान बेनेगल ने 23 दिसंबर को मुम्बई सेंट्रेल स्थित वोकार्ट हाॅस्पिटल में अंतिम सांस ली। निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन ने पूरी इंडस्ट्री को सदम में डाल दिया है। निर्देशक के निधन की जानकारी उनकी बेटी पिया बेनेगल ने दी। इसी बीच उनके आखिरी बर्थडे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज सितारों के साथ जश्न मनाते नजर आए थे।
बॉलीवुड सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी आग: हादसे में घायल हुई 80 साल की महिला, ICU में भर्ती
23 दिसंबर को बॉलीवुड सिंगर शान की बिल्डिंग में बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में एक बुजुर्ग महिला के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है जिन्हें नजदीकी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। यह इमारत बांद्रा वेस्ट में फॉर्च्यून एन्क्लेव है जिसकी 11वीं मंजिल पर शान अपने परिवार के साथ रहते हैं।
बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन इस समय अपनी अपकिंग फिल्म बेबी जाॅन को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की सफलता के लिए मंगलवार को वरुण धवन बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे। इश दौरान उनके साथ कीर्ति सुरेश,वामिका गब्बी और एटली थे। इस दौरान बेबी जॉन स्टार्स ने पूरी टीम के साथ भस्म आरती में हिस्सा लिया जिसकी तस्वीरें और वीडियोज मीडिया पर वायरल हो रही है।
सिंगर राहुल वैद्य ने हाल ही में इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर एक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि क्रिकेटर विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। दिलचस्प बात ये है कि सिंगर को इसके पीछे की वजह ही नहीं पता है।
भारतीय सिनेमा और टीवी के गौरवशाली अध्याय का अंत.. श्याम बेनेगल के निधन पर राष्ट्रपति मुर्मू से लेकर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर श्याम बेनेगल अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 23 दिसंबर की शाम निधन हो गया। कई सितारों का करियर बनाने वाले श्याम 90 वर्ष की आयु ने इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनके जाने से इंडस्ट्री को बड़ी क्षति हुई है। आज हर किसी की आंख नम है। देश के राष्ट्रपति से लेकर पीएम मोदी तक ने श्यान बेनेगल के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को भेजा समन, पुष्पा 2 के भगदड़ मामले में होगी पूछताछ
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में हुई दुर्घटना के बाद से लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार भी कर लिया था। हालांकि, दूसरे ही दिन वो जेल से घर वापस आ गए थे। वहीं, अब हैदराबाद पुलिस ने भगदड़ मामले में मंगलवार को अल्लू को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।
शादी को 6 महीने पूरे होने पर पति जहीर संग रोमांटिक हुईं सोनाक्षी, खास तस्वीर शेयर कर 'जान' को यूं विश की सिक्स मंथ एनिवर्सरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित अपने अपार्टमेंट में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। शादी के बाद सोनाक्षी-जहीर के बीच हमेशा बेशुमार प्यार देखने को मिला है। इस कपल को अब हैप्पी मैरिड लाइफ जीते पूरे 6 महीने हो गए हैं और इस खास मौके पर सोनाक्षी सिन्हा ने पति संग एक खास तस्वीर शेयर कर जश्न मनाया। एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अल्लू अर्जुन के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, पुष्पा 2 के भगदड़ मामले में महिला की मौत को लेकर लोगों ने किया था हंगामा
साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन इस समय काफी चर्चा में हैं। 22 दिसंबर रविवार को हैदराबाद के जुबली हिल्स में स्थित उनके घर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं घर पर टमाटर कर फेंके गए। इस हमले के बाद अल्लू अर्जुन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
श्मशान घाट पहुंचा श्याम बेनेगल का पार्थिव शरीर, फिल्ममेकर को आखिरी विदाई देने पहुंचे सेलेब्स
भारतीय सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर और डायरेक्टर श्याम बेनेगल अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 90 साल की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 23 दिसंबर की शाम अंतिम सांस ली। फिल्ममेकर का दादर के शिवाजी पार्क स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जा रहा है।उनका पार्थिव शरीर एंबुलेंस से श्मशान घाट पहुंच चुका है। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री से कई सितारे भी उन्हें श्रद्धांजलि देने श्मशान पहुंच चुके हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।
पूजा भट्ट को शराब छोड़े हुए 8 साल, पोस्ट शेयर कर बोलीं- शुक्रिया, मेहरबानी, करम
पूजा भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो अपने काम और बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वो कई बार अपने नशे की लत लगने का भी खुलासा कर चुकी हैं। हालां