प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे सिंगर श्रीराम चंद्र, संस्कृत में गाना सुनाकर गुरु जी को किया खुश

Thursday, Mar 06, 2025-04:52 PM (IST)

मुंबई. वृंदावन के फेमस संत प्रेमानंद जी महाराज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। देश से लेकर विदेश तक के लोग महाराज से मिलने पहुंचते हैं। कुछ दिनों पहले एक्टर आशुतोष राणा प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे थे। वहीं, अब हाल ही में बॉलीवुड के फेमस सिंगर श्रीराम चंद्र संत के दरबार में पहुंचे, जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

 
श्रीराम चंद्र ने प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंच उन्हें प्रणाम किया और फिर उन्हें संस्कृत में एक स्तुति सुनाई। इस स्तुति को सुनते ही प्रेमानंद महाराज समेत वहां मौजूद लोग खुश हो गए। इसका एक वीडियो सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उनका ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Sreerama Chandra SRC (@sreeramachandra5)

 

 
बता दें कि श्रीराम चंद्र बॉलीवुड के एक सुपरहिट सिंगर हैं। साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के सबसे पॉपुलर गाने 'शुभानअल्लाह' को अपनी आवाज देने वाले श्रीराम चंद्र साउथ की फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। श्रीराम बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। बीते साल रिलीज हुई फिल्म मिस्टर बच्चन फिल्म के गानों को भी सिंगर ने अपनी आवाज दी थी।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News