मुस्कुराहट के पीछे दर्द: आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं सिंगर सोना मोहापात्रा,बोलीं- ''सारी सेविंग्स खत्म, कमाई का कोई जरिया नहीं''
Tuesday, May 25, 2021-09:00 AM (IST)
मुंबई:कोरोना महामारीकी वजह से लगे लाॅकडाउन की वजह से कई लोगों को आर्थिक तंगी का सामना कर पड़ा है। आम लोग ही नहीं बल्कि कुछ स्टार्स भीकाम बंद होने से पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं। शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर, हिमानी शिवपुरी, श्रुति हसम समेत कई स्टार्स ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए झेल रहे परेशानियों के बारे में खुलासा किया था।
वहीं अब मशहूर सिंगर सोना मोहापात्रा ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया है कि वो किस हाल में हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। सोना मोहापात्रा ने ट्विटर अकाउंट पर मुस्कुराते हुए की तस्वीर शेयर कर लिखा-'दर्द से भागा नहीं जा सकता लेकिन उसके लिए परेशान रहना आपका चुनाव है। जब भी कर सकती हूं खुद को हंसाती हूं। '
Pain is inevitable, suffering is optional..
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) May 24, 2021
making happy whenever I can. My film #ShutUpSona is yet travelling to places around the world & winning festivals.All my savings went into this film, just before the pandemic broke & stopped us in our tracks with no means of income. pic.twitter.com/guFE5gOnmb
अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बात करते हुए लिखा-'मेरी फिल्म 'शट अप सोना' अभी भी दुनिया की सैर कर रही है कई फेस्टिवल जीत रही है। मेरी सारी सेविंग्स इस फिल्म में चली गई, महामारी से कुछ समय पहले ही और हमें वहां पर लाकर खड़ा कर दिया जहां पर कमाई का कोई जरिया नहीं है।'सोना मोहापात्रा का ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों ने सिंगर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दी।
बता दें कि सोना मोहापात्रा अपने गानों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। पिछले साल उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था-'पिछले कई दिनों से मेरे पास कोरोना वायरस पर आधारित गाने बनाने के ऑफर आ रहे हैं लेकिन मैंने सभी ऑफर को मना कर दिया है क्योंकि मेरा यह मानना है कि म्यूजिक जो है वह अपने आप में इतना सुकून देता है और कहीं ना कहीं मैं यह मानती हूं कि कोरोना पर आधारित गाने बनाने की हमें जरूरत नहीं है।'