एक्टिंग छोड़ बिजनेस वुमन बनीं चारु असोपा,काम और बेटी साथ संभालने पर बोलीं-''जियाना को पालने में फैमिली कर रही है सपोर्ट''

Saturday, Jul 26, 2025-12:31 PM (IST)

मुंबई: सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और एक्ट्रेस चारु असोपा अब एक्टिंग को दुनिया अलविदा कह चुकी हैं। दरअसल, राजीव सेन से तलाक के बाद एक्ट्रेस को मुंबई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।ऐसे में वो अब बेटी के साथ जियाना अपने मायके बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं। उन्होंने वहां खुद का घर भी खरीद लिया है और यहां एक्ट्रेस ने कपड़ों का बिजनेश शुरू कर दिया है। इसके अलावा वो व्लॉगिंग भी करती हैं। लेटेस्ट व्लॉग में एक बार फिर चारु अपनी बेटी जियाना की परवरिश को लेकर बात करती दिखी। 

PunjabKesari

चारु असोपा ने  व्लॉग में अपनी सिंगल मदर की जर्नी शेयर करते हुए बताया कि आखिर वो कैसे बेटी जियाना की परवरिश करते हुए अपने काम को संभालती है। एक्ट्रेस ने कहा-'इसमें उनका सबसे मजबूत सपोर्ट सिस्टम उनकी फैमिली है इसलिए ही वो अपनी बेटी के साथ बिजनेस और अपने शूट का काम कर पा रही हैं। 

PunjabKesari

चारु कहती हैं-'जब कोई कुछ कर रहा होता है, तो हम उसकी मेहनत देख रहे होते हैं लेकिन जो लोग उसका साथ दे रहे होते हैं। हम अक्सर उन पर ध्यान देना भूल जाते हैं। उनकी वजह से ही हम अपना काम कर पाते हैं अगर मैं जिम जा पाती हूं अपना बिज़नेस देख पा रही हूं। शूट कर पाती हूं तो सब इसलिए हो जाता है क्योंकि मेरे पास कई ऐसे लोग हैं जो मुझे सपोर्ट कर देते हैं। मेरी फैमिली , स्टाफ और प्रिया है जो सब संभाल लेते हैं। वो कहते हैं जाओ अपना काम करो, हम जियाना और बाकी सबका ध्यान रख रहे हैं।'

PunjabKesari

बता दें कि चारु असोपा टीवी की फेमस एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी। दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बने लेकिन फिर रिश्ता टिक नहीं पाया और दोनों तलाक लेकर अलग हो गए।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News