ननद श्वेता ने ऐश्वर्या राय के मायके में भेजा खास तोहफा, भाभी श्रीमा ने दिखाई झलक, यूजर्स ने यूं किए कमेंट
Monday, Nov 25, 2024-11:48 AM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पिछले काफी दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर पति अभिषेक बच्चन संग उनके तलाक की खूब अफवाहें उड़ रही हैं। कहा जा रहा है कि बच्चन फैमिली से ऐश्वर्या के रिश्ते ठीक नहीं है। काफी समय से उन्हें ससुराल वालों के साथ भी नहीं देखा गया। ऐसे में उनके बच्चन फैमिली तसे अलग होने की अटकलें खूब लगाई जा रही हैं। खबरें तो यह भी कहती हैं कि ऐश्वर्या के भाई आदित्य राय और उनकी पत्नी श्रीमा राय के साथ भी नहीं बनती है, वह अपनी मां के साथ रहती हैं। हालांकि, अब रिश्तों में एक अजीब मोड़ आ गया है। श्रीमा राय ने ऐश्वर्या की ननद के लिए एक पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल, ऐश्वर्या राय की ननद श्वेता बच्चन ने उनकी उनकी भाभी श्रीमा को फूल भेजे, जिसकी तस्वीर शेयर कर श्रीमा ने श्वेता का आभार जताया है।
ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खूबसूरत फूलों के गुलदस्ते की तस्वीर शेयर की और श्वेता बच्चन व उनके पति निखिल नंदा को इसे भेजने के लिए धन्यवाद दिया। अब यह तोहफा किस अवसर पर दिया गया इसके बारे में तो श्रीमा ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये पोस्ट देखने के बाद ऐश्वर्या के फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।
श्रीमा राय और श्वेता बच्चन का बॉन्ड देखकर एक यूजर ने रेडिट पर लिखा- तो या तो चीजें बिल्कुल भी उतनी बुरी नहीं हैं जितना हर कोई बता रहा है या दोनों परिवारों में हर कोई एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा व्यवहार करता है, सिवाय ऐश के, जिसकी किसी के साथ नहीं बनती। तो दूसरे ने कहा- ननद की भाभी से दोस्ती...??? हम्म। किसी ने तंज कसते हुए लिखा- "श्वेता भले ही अपने पति से अलग हो गई हो, फिर भी उसके ससुराल वालों के साथ अच्छे संबंध हैं। इस बीच, ऐश्वर्या अपने भाई और भाभी के साथ भी नहीं रहती।"