Sky Force BO Collection Day 2: अक्षय कुमार की ''स्काई फोर्स'' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, दूसरे दिन की इतनी कमाई

Sunday, Jan 26, 2025-03:30 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहले ही दिन इसने शानदार ओपनिंग की और अक्षय कुमार की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने का रिकॉर्ड बना लिया। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में और इजाफा हुआ, जिससे फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा मजबूत हो गया।

पहले दिन और दूसरे दिन की कमाई

'स्काई फोर्स' के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 15.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके बाद वीकेंड का फायदा मिलते हुए, दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 26.30 करोड़ रुपए और कमाए। इस तरह, दो दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 42 करोड़ रुपए हो गया है।

2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

'स्काई फोर्स' ने दो दिनों में जो कलेक्शन किया है, वह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इस फिल्म से पहले 2025 में कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' और राशा थडानी की 'आजाद' रिलीज हुई थीं। जहां 'इमरजेंसी' ने अब तक 15.55 करोड़ रुपए कमाए हैं, वहीं 'आजाद' सिर्फ 6.77 करोड़ रुपए ही कमा पाई। 10 जनवरी को रिलीज हुई सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' ने 12.86 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

View this post on Instagram

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

फिल्म का बजट और कास्ट

'स्काई फोर्स' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे संदीप केवलानी ने डायरेक्ट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपए है। फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया एयर स्टंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीर पहाड़िया इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा, सारा अली खान और निमरत कौर भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रही हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News