Sky Force BO Collection Day 1: अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ को मिली शानदार ओपनिंग, पहले ही दिन की इतनी कमाई

Saturday, Jan 25, 2025-11:59 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पिछले कुछ सालों से एक हिट फिल्म की तलाश में हैं। अब उनकी नई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 2025 में गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया है और सारा अली खान भी अहम किरदार में नजर आई हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में था, और अब सिनेमाघरों में इसे अच्छी शुरुआत मिली है।

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

‘स्काई फोर्स’ की कहानी 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। फिल्म एक स्क्वाड्रन लीडर की गुमशुदगी और उस दौरान की घटनाओं को बयां करती है। कहानी को दर्शकों से काफी तारीफ मिल रही है। साथ ही अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान की एक्टिंग को भी सराहा जा रहा है।

PunjabKesari

पहले दिन की कमाई

फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये आंकड़े शुरुआती हैं और ऑफिशियल डेटा आने पर इनमें बदलाव हो सकता है।

PunjabKesari

अक्षय कुमार की लंबे समय बाद अच्छी शुरुआत

अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों में 'बड़े मियां छोटे मियां' ने पहले दिन 16.07 करोड़ कमाए थे, लेकिन वह फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद 'खेल खेल में' ने 5.23 करोड़ और 'सिरफिरा' ने केवल 2.50 करोड़ की ओपनिंग की थी, और दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं।

PunjabKesari

क्या ‘स्काई फोर्स’ अक्षय को ट्रैक पर ला पाएगी?

‘स्काई फोर्स’ की पहले दिन की कमाई अक्षय के लिए एक सकारात्मक संकेत है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़त की उम्मीद है। अब देखना होगा कि क्या यह फिल्म अक्षय कुमार के करियर को वापस पटरी पर ला पाएगी या नहीं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News