पलाश मुच्छल संग शादी पर लगा ब्रेक तो स्मृति मंधाना ने शूटिंग से बनाई दूरी, वेडिंग विवाद पर बढ़ा सस्पेंस!
Thursday, Nov 27, 2025-02:35 PM (IST)
मुंबई. फेमस सिंगर-म्यूज़िक डायरेक्टर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे कि जैसे कपल की शादी में किसी की नजर सी लग गई। ऐन मौके पर पलाश-स्मृति की शादी पोस्टपोन हो गई। कहा गया कि स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से शादी स्थगित करने का फैसला लिया। हाालंकि, कहीं सुनने में आया कि पलाश स्मृति के साथ रिश्ते में होते हुए उन्हें चीट कर रहे थे जिसका उन्हें पता चल गया। इस वजह से स्मृति ने केबीसी के स्पेशल एपिसोड में भी आने से मना कर दिया है। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला...
दरअसल, वर्ल्ड कप जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 में नजर आने वाली थी जिसकी शूटिंग होने वाली थी, लेकिन स्मृति ने वहां आने से मना कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार स्मृति मंधाना को टीम के अन्य सदस्यों के साथ 26 नवंबर को केबीसी के स्पेशल एपिसोड की शूटिंग करनी थी, लेकिन उन्होंने पर्सनल रीजन का हवाला देते हुए टाल दिया। उनकी अचानक अनुपस्थिति ने फैंस को और भी सोचने पर मजबूर कर दिया कि वास्तव में क्या चल रहा है?
स्मृति ने हटाईं शादी की तस्वीरें
स्मृति मंधाना ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से सगाई और शादी से जुड़ी सभी हालिया तस्वीरें हटा दीं। हालांकि, पलाश के साथ उनकी पुरानी तस्वीरें अब भी मौजूद हैं, जिससे स्थिति और भी उलझी नजर आती है।
फैंस इस कदम को किसी बड़े विवाद से जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे केवल निजी तनाव और पिता की गंभीर स्थिति की वजह बता रहे हैं।

अनुपस्थिति के बावजूद टीम ने की KBC शूटिंग
भले ही स्मृति मंधाना शामिल नहीं हो सकीं, लेकिन भारतीय टीम की कई दिग्गज खिलाड़ी शो का हिस्सा बनीं। इनकी शूटिंग से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
फैंस में बढ़ी चिंता
अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या शादी सिर्फ कुछ दिनों के लिए टली है या वाकई में रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है? फिलहाल परिवार की ओर से केवल इतना ही कहा गया है कि अभी ध्यान पूरी तरह स्मृति के पिता के स्वास्थ्य पर है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि स्थिति जल्द सामान्य हो और यह खूबसूरत जोड़ी जल्द ही नई शुरुआत करे।
