''पुष्पा 2'' की रिलीज के बीच अल्लू अर्जुन के लिए बेटे ने लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट- ''मैं आपके सक्सेस हार्ड वर्क के लिए प्राउड फील कर रहा''

Thursday, Dec 05, 2024-12:06 PM (IST)

 

मुंबई. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ आज सिनेमाघरों का श्रृंगार बन चुकी है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे लेकर लोगों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा था। कई दिनों पहले ही पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शुरू गई थी। इस फिल्म से अल्लू अर्जुन को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है। जाहिर है पुष्पा के पहले भाग से अल्लू फैंस के बीच छा गए थे। ऐसे में अब फिर सुपरस्टार चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच अल्लू अर्जुन को उनके बेटे का एक खास नोट मिला, जिसे पढ़कर वो काफी इमोशनल हो गए। इसकी झलक एक्टर ने अपने फैंस के साथ शेयर की है।  

 

'पुष्पा 2' की रिलीज के बीच अल्लू अर्जुन के बेटे अयान ने उन्हें एक खास नोट लिखा और खुद को पिता का नंबर वन फैन बताया। अयान ने अपने पापा के लिए लिखा, ‘डियर पापा, मैं इस नोट को इसलिए लिख रहा हूं कि मैं आपको यह बता सकूं कि मैं कितना प्राउड फील कर रहा हूं आपके सक्सेस हार्ड वर्क, पैशन और डेडिकेशन के लिए।’

 

View this post on Instagram

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

अल्लू अर्जुन के बेटे ने आगे लिखा, ‘जब मैं आपको देखता हूं तो मुझे फील होता है कि मैं टॉप पर हूं। आज स्पेशल डे है क्योंकि आज ग्रेट एक्टर की फिल्म आ रही है। मैं अच्छी तरह जानता हूं कि आपके अंदर मिक्स इमोशन है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि पुष्पा सिर्फ फिल्म नहीं है, एक्टिंग को लेकर जो आपका प्यार है और पैशन है, उसका रिलेक्शन है। मैं आपको और आपके प्यार को बेस्ट ऑफ लक कहना चाहता हूं।’

PunjabKesari

 

अयान ने आगे लिखा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि नतीजा जो भी आए आप मेरे हीरो और आइडल हमेशा रहोगे। इस यूनिवर्स में आपके बहुत से फैंस हैं, लेकिन मैं हमेशा आपका नंबर वन फैन रहूंगा। एक प्राउड बेटे का लिखा हुआ नोट अपने टॉप आइडल के लिए।’ 

 


अल्लू अर्जुन ने अपने बेटे का यह खास नोट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘मेरे बेटे अयान ने मेरा दिल छू लिया है। यह मेरी अभी तक की सबसे बड़ी उपलब्धि। मैं ऐसा प्यार पाकर खुशनसीब हूं।’ 

गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्पा 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में एक्टर के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी अहम रोल में नजर आई हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News