#MeToo में फंसे साजिद खान को बिग बॉस में देख टीवी चैनल्स पर फूटा सोना महापात्रा का गुस्सा,अन्नू मलिक को भी लिया आड़े हाथ

Tuesday, Oct 04, 2022-12:06 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के विवादित शो 'बिग बॉस 16'  में इस बार  निमृत कौर आहलुवालिया,सुंबुल तौकीर खान और गौतम विज जैसे स्टार्स ने शिरकत की। इस लिस्ट में फिल्ममेकर साजिद खान का नाम भी शामिल है। साजिद खान की बिग बाॅस में एंट्री हर किसी के लिए चौंका देने वाली थी।

PunjabKesari

 उनके शो में आते ही न केवल सोशल मीडिया यूजर्स, बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स में भी नाराजगी देखने को मिली। साजिद खान के 'बिग बॉस 16' में शामिल होने पर अब सिंगर सोना महापात्रा ने भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने साजिद खान के साथ-साथ मशहूर सिंगर अनु मलिक को भी आड़े हाथों लिया। 

PunjabKesari

साजिद खान के 'बिग बाॅस 16' में एंट्री करने पर सोना महापात्रा ने लिखा-'यह साजिद खान हैं जो अब रियलिटी शो में आ रहे हैं। इससे पहले अनु मलिक एक सिंगिंग रियलिटी शो को जज कर रहे थे और कैलाश खेर भी। #MeToo अभियान के दौरान कई महिलाओं ने इन लोगों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी। भारतीय टीवी चैनल और एक्जिक्यूटिव पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुके हैं।'

PunjabKesari

#MeToo कैंपन के दौरान साजिद खान पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। उन्हें लेकर बताया गया था कि उन्होंने कास्टिंग प्रक्रिया के बहाने महिला  एक्ट्रेसेस सेन्यूड तस्वीरें शेयर करने के लिए कहा था। इसके साथ ही साजिद खान पर महिलाओं के सामने पोर्न वीडियोज देखने और डबल मीनिंग जोक्स शेयर करने का भी आरोप लगा था।

PunjabKesari


आरोपों का साजिद खान के करियर पर पड़ा असर

साजिद खान ने 'बिग बॉस 16' में एंट्री करने के बाद बताया था कि मीटू में आरोप लगने के बाद वह लगभग बेरोजगार हो गए थे। साजिद खान ने कहा- 'मेरे पास ज्यादा काम नहीं बचा था। मैं चार सालों से घर पर हूं। ऐसे में जब कलर्स का मेरे पास फोन आया तो मैंने सोचा कि मुझे एक बार इसमें हाथ आजमाना चाहिए।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News