'काकुड़ा' के प्रमोशन में जुटी सोनाक्षी सिन्हा, शादी के कुछ दिनों बाद ही दिखा 'मिसेज इकबाल' का पहले जैसा अंदाज
Wednesday, Jul 10, 2024-04:16 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी रचाई है और 17 दिन बाद ही वह वर्किंग मोड में आ गई हैं। हाल ही में जहीर इकबाल की पत्नी को उनकी अपकमिंग फिल्म काकुड़ा का प्रमोशन करते हुए देखा गया। इस दौरान उनका मैरिड लुक नहीं, बल्कि पहले जैसा अंदाज देखने को मिला। वेस्टर्न लुक में सोनाक्षी अपने फैंस को इम्प्रेस करती नजर आईं। अब एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म काकुड़ा में नजर आने वाली हैं, जिसके लिए वह कुछ दिनों पहले ही अपनी टीम संग प्रमोशन में जुट गई हैं। आज एक्ट्रेस को मुंबई में फिल्म के प्रमोशन के दौरान देखा गया। इस दौरान वह प्रिंटेड वन पीस ड्रेस के ऊपर से व्हाइट जैकेट पहने काफी स्टाइलिश दिखीं।
न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने अपने बालों को खुले किया है। कानों में इयररिंग्स, हाथों में कई सारी रिंग्स पहने सोनाक्षी अपने लुक को पूरा करती दिखीं। हालांकि, उन्हें इस लुक में देखकर मैरिड वाली वाइब्स नहीं आईं, लेकिन इस लुक से भी वह फैंस को खूब इम्प्रेस करती नजर आईं।
बता दें 'ककुड़ा' एक हॉरर-कॉमेडी मूवी है। इसकी कहानी एक ऐसे भूत को लेकर है, जो सिर्फ मर्दों को टारगेट करता है। फिल्म की कहानी अजीबोगरीब मान्यता पर है, जिससे रटौदी का राज और ककुड़ा का श्राप जुड़ा है। यह फिल्म आदित्य सरपोतदार ने डायरेक्ट की है, जो 12 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगी। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा ए्क्टर रितेश देशमुख के साथ नजर आएंगी।