सोनम कपूर की स्टाइलिश इंगेजमेंट पार्टी लुक: इंडो-वेस्टर्न का जादू

Friday, Oct 03, 2025-04:39 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर ने हाल ही में अपनी कजिन अंशुला कपूर की इंगेजमेंट पार्टी में एक ऐसा स्टाइलिश और यूनिक लुक पेश किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। सेकंड प्रेगनेंसी की अफवाहों के बीच भी सोनम ने अपने फैशन से सबका दिल जीत लिया।

PunjabKesari

सोनम कपूर ने इस खास मौके पर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट चुना, जिसमें उन्होंने पेस्टल पिंक कलर की लॉन्ग स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप कैरी किया। स्कर्ट की फ्लोइंग फैब्रिक और टॉप की सिंपल कट ने सोनम के लुक को एलिगेंस और कम्फर्ट का बेस्ट बैलेंस दिया।


PunjabKesari

सोनम ने अपने आउटफिट के साथ मैचिंग ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी पहनी, जिसमें बड़े-बड़े ईयररिंग्स और एक डेलिकेट नेकलेस शामिल थे। उनके पैरों में झंकारती पायल और हाथों में सिम्पल ब्रेसलेट ने भी उनके लुक को पारंपरिक टच दिया।

PunjabKesari

इसके अलावा, उनका मैटल एलिफेंट डिज़ाइन वाला पर्स बेहद यूनिक था, सोनम कपूर ने अपने मेकअप को बेहद सटल रखा था, जिसमें न्यूड लिप कलर, हल्का ब्लश और परफेक्ट कंसिलर शामिल था। उनके बालों को उन्होंने क्लासिक बन स्टाइल में पीछे बांधा था, जो उनके चेहरे की खूबसूरती को और निखार रहा था। यह हेयरस्टाइल उनके इंडो-वेस्टर्न लुक को पूरा करता दिखा और खासतौर पर फेस्टिवल या पार्टी लुक के लिए परफेक्ट था।

PunjabKesari

सोनम ने अपनी यह स्टाइलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो तेजी से वायरल हो गईं। उनके फैशन सेंस की तारीफ करते हुए फैंस ने उन्हें ट्रू फैशनिस्टा बताया। सोनम कपूर हमेशा से ही अपनी फैशन चॉइसेज के कारण सुर्खियों में रहती हैं,

 

 

 

 

 

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News