Video: स्टाइलिश लुक में पेरिस फैशन वीक 2025 के लिए पहुंची ऐश्वर्या राय, रोती हुई फैन को गले लगाकर जीता लिया सबका दिल
Monday, Sep 29, 2025-02:43 PM (IST)

मुंबई. पेरिस फैशन वीक 2025 का आगाज़ हो चुका है और इस मौके पर बॉलीवुड की ग्लोबल स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वहां पहुंच गई हैं। ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पेरिस पहुंचीं, जहां उन्हें बेहद स्टाइलिश और एलीगेंट लुक में देखा गया। अब उनका पेरिस से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आईं ऐश्वर्या
इस खास मौके पर ऐश्वर्या ने ब्लू कलर का सूट-बूट कैरी किया, जिसमें वह बेहद ग्रेसफुल और क्लासी लगीं। जैसे ही वह अपनी वैन से बाहर निकलीं, उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ जमा हो गई। कई फैंस ने उनसे तस्वीरें खिंचवाने की गुजारिश की और ऐश्वर्या ने भी मुस्कुराते हुए सभी की रिक्वेस्ट पूरी की।
भावुक फैन का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने सबका दिल छू लिया है। वीडियो में दिखा कि जैसे ही ऐश्वर्या होटल से निकलकर अपनी कार की ओर बढ़ती हैं, तभी एक महिला फैन उनसे मिलने पहुंचती है। ऐश्वर्या को सामने देखकर वह फैन अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाती और रोने लगती है।
ऐश्वर्या का दिल छू लेने वाला जेस्चर
इस स्थिति में ऐश्वर्या का व्यवहार हर किसी का दिल जीतने वाला रहा। उन्होंने तुरंत उस फैन को गले लगा लिया और शांत कराने की कोशिश की। यही नहीं, ऐश्वर्या ने उसके आंसू पोंछे और उसके साथ कुछ देर खड़ी होकर बातें भी कीं। फैन की खुशी का ख्याल रखते हुए उन्होंने उसके साथ कई तस्वीरें भी खिंचवाईं। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस ने ऐश्वर्या की जमकर तारीफ की।
पेरिस फैशन वीक की झलक
आपको बता दें कि इस बार पेरिस फैशन वीक 2025 का आयोजन 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इसमें दुनियाभर से मशहूर डिजाइनर्स और सेलिब्रिटीज़ शिरकत कर रहे हैं। वहीं, इस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय की मौजूदगी करवाने पहुंच गई हैं।