लंदन फैशन वीक में मसकली बनीं सोनम कपूर, विदेशी धरती पर राजस्थान की कहानी दिखाते कपड़े पहने दिखी अनिल कपूर की बेटी

Tuesday, Sep 23, 2025-02:23 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का स्टाइल में कोई जवाब नहीं है। वह हर इवेंट में सोनम अपने लुक्स से लोगों का ध्यान खींच लेता है। अब हसीना लंदन फैशन वीक में अपना जलवा दिखाती नजर आई हैं। लंदन फैशन वीक में सोनम ने अपने स्टाइल से विदेशी हसीनाओं का मात दी। 

PunjabKesari

लुक की बात करें तो सोनम ने  erdem ब्रांड का आउफिट पहना, जिसके परफेक्ट व्हाइट कलर ने एक्ट्रेस के लुक को ग्लैमरस बना दिया।  आउटफिट का टॉप पोर्शन बॉडी फिटेड दिख रहा है। वहीं सोनम की ड्रेस का स्कर्ट एरिया फ्लेर्यड के साथ लुक को वॉल्यूम ऐड करने का काम करता दिखा।

PunjabKesari


 सोनम कपूर की ड्रेस पर राजस्थान का राज्य पक्षी गोडावण बना हुआ है, जो दिखने में शुतुरमुर्ग जैसे भी दिखता है। जिसका नीला रंग उनके लुक को खास बना रहा है।

 

PunjabKesari

सोनम के गले में चोकर डिजाइन वाला नेकपीस पहना है, जिसपर ब्लू जेम स्टोन और छोटे- छोटे डांयमंड लगे दिख रहे हैं। जूलरी का ब्लू कलर आउटफिट पर बने नीले डिजाइन के साथ ट्यून कर रहा है। कान में भी वो ब्लू और वाइट ड्रॉप डिजाइन वाले इयररिंग्स पहनी दिख रही हैं।

PunjabKesari

​सोनम के कपड़ों के साथ- साथ फुटवियर भी एकदम परफेक्ट चुने हैं। वो पॉइंटेड टो वाली पंप पहनी नजर आ रही हैं जिसका ब्लू कलर वाइट अटायर में ग्लैमर ऐड करने के का काम कर रहा है।

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News