सोनम कपूर की प्रेग्नेंसी की खबरें, फैंस में उत्साह की लहर
Wednesday, Oct 01, 2025-01:24 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं — इस बार किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी की अटकलों के चलते। रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम अपने दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं और जल्द ही इस खुशखबरी को सार्वजनिक कर सकती हैं। सोनम और उनके पति आनंद आहूजा, जो कि बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में शुमार किए जाते हैं, पहले से ही एक बेटे वायु के माता-पिता हैं। अब चर्चा है कि वे अपने परिवार में एक और नन्हे मेहमान का स्वागत करने जा रहे हैं।
क्या है रिपोर्ट्स में?
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, सोनम अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उनका परिवार भी इस खबर से काफी खुश है। हालांकि, इस बारे में अभी तक किसी आधिकारिक बयान की पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों का दावा है कि सोनम ने हाल ही में कुछ ऐसे सार्वजनिक इवेंट्स से दूरी बनाई है, जिससे इन अटकलों को और हवा मिल रही है।
शादी से लेकर मां बनने तक: सोनम का सफर
सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी। शादी के चार साल बाद, 2022 में उन्होंने बेटे वायु कपूर आहूजा को जन्म दिया। सोनम अपने सोशल मीडिया पर अक्सर बेटे के साथ बिताए गए पलों को साझा करती हैं और उनकी पोस्ट्स में एक मां की झलक साफ नजर आती है। वायु के तीसरे जन्मदिन पर सोनम ने एक भावुक संदेश में लिखा था:“जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेबी बॉय, तुम्हारे अंदर की जिज्ञासा और मासूमियत हमेशा बनी रहे। मम्मा तुमसे चांद से भी ज्यादा प्यार करती है।”
करियर पर भी है फोकस
प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सोनम के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आई थीं, जो एक कोरियन फिल्म का हिंदी रीमेक थी। इससे पहले उन्होंने 'नीरजा', 'रांझणा' और 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। अब खबर है कि सोनम जल्द ही अनुजा चौहान के उपन्यास पर आधारित फिल्म ‘बैटल फॉर बिट्टोरा’ में दिखाई देंगी। यह फिल्म उनके करियर की अगली बड़ी वापसी मानी जा रही है।
क्या कहता है सोशल मीडिया?
प्रेग्नेंसी की अटकलों के बीच फैंस का उत्साह भी देखने लायक है। कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है, वहीं कुछ इस खबर की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, जब तक सोनम या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं होती, तब तक यह खबर केवल एक अनुमान ही मानी जा सकती है।