Sonam Kapoor ने प्रतिष्ठित ग्लोबल इवेंट में फैरेल विलियम्स, नाओमी कैंपबेल, फ्लोरेंस पुघ, अशर के साथ बिखेरा जलवा
Sunday, Oct 01, 2023-01:34 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रतिष्ठित बिजनेस ऑफ फैशन (बीओएफ) 500 इवेंट में ग्लोबल फैशन आइकन और बॉलीवुड स्टार सोनम कपूर ने फैरेल विलियम्स, कोलंबियाई गायन सनसनी करोल जी, मॉडल और उद्यमी एमिली रतजकोव्स्की, यंग सिंगिंग सेंसेशन ट्रॉय सिवन, ब्रिटिश अभिनेत्री फ्लोरेंस पुघ, अशर,नाओमी कैंपबेल, जेरेड लेटो आदि जैसे दुनिया में फैशन के सर्वश्रेष्ठ नामों के साथ एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी।
वार्षिक बीओएफ समारोह सबसे बड़े और सर्वश्रेष्ठ चेहरों का सम्मान करता है जो विश्व फैशन को प्रभावित करते हैं और प्रतिष्ठित ट्रेंडसेटर के रूप में जाने जाते हैं। सोनम ने रिज़ॉर्ट 2024 कलेक्शन से नेकलाइन पर मूंगा अलंकरण के साथ एक शानदार सफेद वैलेंटिनो गाउन में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनकी उपस्थिति भारत से एक बेजोड़ और सर्वसम्मति से मान्यता प्राप्त ग्लोबल फैशन आइकन के रूप में उनकी स्थिति का प्रमाण है।
बता दें कि, सोनम अगले साल से शुरू होने वाले दो प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगी, जिनमें से एक बैटल फॉर बिटोरा है और दूसरे को अभी तक गुप्त रखा गया है।