जाह्नवी की फिल्म  ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का गाना ‘बिजुरिया’ रिलीज, एक्ट्रेस बोलीं- खुद को नाचने से रोक पाना मुश्किल

Wednesday, Sep 03, 2025-03:04 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ हाल ही में रिलीज हुई है। इसकी रिलीज के साथ ही अब वह अपनी अगली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के प्रमोशन में जुट गई हैं। इस फिल्म जाह्नवी एक नए और ताज़ा अंदाज़ में नज़र आएंगी, जिसका अंदाज़ा फिल्म के टीज़र से ही लगाया जा सकता है। इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने पहला गाना ‘बिजुरिया’ रिलीज कर दिया है, जिसमें जाह्नवी और वरुण धवन की जोड़ी दर्शकों का दिल जीत रही है।


अपने इस गाने को लेकर जाह्नवी कपूर ने कहा- बिजुरिया हमेशा से ऐसा गाना रहा है जो आपको उठकर नाचने पर मजबूर कर देता है। इस गाने को फिर से इस फिल्म में लाना मेरे लिए बेहद मज़ेदार अनुभव रहा। इसका नया वर्ज़न पुराने जादू और नई ताज़गी का ऐसा परफेक्ट मिश्रण है, जिसे सुनकर नाचने से खुद को रोक पाना मुश्किल है। वरुण और पूरी टीम के साथ शूटिंग करना शानदार रहा। मुझे पूरा यक़ीन है कि यह गाना लोगों के दिलों में बस जाएगा और हर कोई इस पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाएगा।

बता दें, इन दिनों जाह्नवी का शेड्यूल काफ़ी व्यस्त है। वह जल्द ही राम चरण के साथ फिल्म ‘पेड्डी’ में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। 
 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News