फैन के घर जाकर हरियाणवीं सिंगर मासूम शर्मा ने मांगी माफी, लाइव काॅन्सर्ट में गिरेबान पकड़ कहे थे अपशब्द

Friday, Apr 25, 2025-01:11 PM (IST)

मुंबई:  हरियाणवीं सिंगर मासूम शर्मा के म्यूजिक वीडियो आए दिन आते रहते हैं।अपने गानों की वजह से फैंस के बीच खूब पॉपुलर मासूम शर्मा अब किसी और वजह से सुर्खियों में आ गए थे।मासूम पर फैन के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा था। दरअसल, ये मामला 22 मार्च का है जब मासूम ने अपने लाइव शो के दौरान प्रवेश का गिरेबान पकड़ लिया था और उसे अपशब्द कहे थे जिसके बाद प्रवेश ने मासूम के खिलाफ मानहानि का केस भी दायर कर दिया था।

PunjabKesari

 

मासूम ने अब अपने फैन प्रवेश बागोरिया से माफी भी मांग ली।वीरवार को मासूम अपने फैन प्रवेश से मिलने के लिए गुरुग्राम आए थे। जहां पर उन्होंने माफी मांगी और कहा मनमुटाव दूर हुआ।

PunjabKesari

 

बता दें मासूम ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी। उनकी पहली एल्बम जलवा हरियाणा थी। उनका पहला हिट गाना कोठे चढ़ ललकारु था जिसके बाद से वो हर जगह फेमस हो गए थे। कुछ समय पहले हरियाणा सरकार ने उनके तीन गाने ट्यूशन बदमाशी का, 60 मुकदमे और खटोला को बैन कर दिया था. सरकार ने कहा था कि इन गानों में गन कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसकी वजह से इन्हें बैन किया जा रहा है।

PunjabKesari

गाने बैन होने के बाद मासूम ने कहा था कि ये पर्सनल रंजिश के तहत हो रहा है। उनसे बदला लेने के लिए उनके गानों को बैन किया जा रहा है। वो शख्स राज्य सरकार के पब्लिसिटी सेल में ऑफिसर के तौर पर काम करता है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News