Allu Arjun की गिरफ्तारी पर Sonu Sood ने दी प्रतिक्रिया, कहा-उतार-चढ़ाव स्टार्स की जिंदगी का हिस्सा होते

Sunday, Dec 15, 2024-02:46 PM (IST)

मुंबई. 'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी गिरफ्तारी और एक रात जेल में बिताने के बाद उनके फैंस आक्रोश में आ गए और उनके लिए अपनी आवाज उठाई। वहीं, फिल्मी सितारों का भी पुष्पा एक्टर को खूब समर्थन मिला। इसी बीच अल्लू के रिहा होने के एक दिन बाद हाल ही में एक्टर सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।


अल्लू अर्जुन को गिरफ्तारी के बाद शनिवार को जेल से रिहा किया गया। इसके बाद राणा दग्गुबाती और नागा चैतन्य जैसे कई स्टार्स उन्हें घर पर मिलने पहुंचे। इस पूरे मामले पर सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह एक एक्टर की जर्नी का हिस्सा है। उतार-चढ़ाव इस यात्रा का हिस्सा होते हैं। मुझे लगता है कि अब यह मुद्दा सुलझ गया है और जैसा कि कहावत है, 'अंत भला तो सब भला'।" 


सोनू ने यह भी कहा कि उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ पहले भी काम किया है और उन्हें अच्छे से जानते हैं।


क्यों हुई अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी
दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और उनका 8 साल का बेटा घायल हो गया। इसके बाद अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, लेकिन जल्द ही उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई। हालांकि, कागजात में देरी के कारण उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News