सोनू सूद ने पुष्पा 2: द रूल पर जाहिर की खुशी, अल्लू अर्जुन और पूरी टीम को दी बधाई
Friday, Dec 06, 2024-03:42 PM (IST)
मुंबई. सोशल मीडिया, थिएटर्स पर हर तरफ अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 की ही जय-जयकार है। फैंस की मच अवेटड फिल्म पुष्पा 2 द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं और दर्शकों को यह खूब पसंद आ रही है। सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है। सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं। इसी बीच एक्टर सोनू सूद ने अल्लू अर्जुन को फिल्म के लिए बधाई दी है।
Best wishes to @alluarjun for the grand release of #Pushpa2 t🌟 Alongside, catch the action-packed teaser of #Fateh in cinemas. Get ready for an unforgettable journey full of thrill and action. Let’s make this double celebration epic! 💥🔥 #Fateh pic.twitter.com/NhaP68mhvc
— sonu sood (@SonuSood) December 5, 2024
सोनू सूद ने ट्विटर पर अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 की टीम को बधाई देते हुए लिखा- ''पुष्पा 2 की शानदार रिलीज़ के लिए शुभकामनाएं. साथ ही, सिनेमाघरों में फतेह का एक्शन से भरपूर टीज़र देखें। रोमांच और एक्शन से भरपूर एक अविस्मरणीय यात्रा के लिए तैयार हो जाइए। आइए इस दोहरे जश्न को महाकाव्य बनाएँ! #फतेह''
बता दें, सोनू सूद द्वारा अभिनीत और निर्देशित फतेह का टीज़र पुष्पा 2: द रूल की रिलीज़ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुआ था। सच्ची घटनाओं से प्रेरित साइबर क्राइम एक्शन थ्रिलर फतेह में जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फतेह 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।