फिल्म का हर टिकट जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा..‘फतेह’ के लिए सोनू सूद ने किया फैंस का शुक्रिया अदा

Thursday, Jan 16, 2025-02:00 PM (IST)

मुंबई. एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘फतेह’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। इसी बीच एक्टर ने अपनी फिल्म ‘फतेह’ के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। फैंस सोनू के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari

सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह फिल्म ‘फतेह’ बनाने की इंस्पिरेशन पर बात करते दिखे। सोनू सूद ने वीडियो में कहा, ‘जब फिल्म ‘फतेह’ बनानी शुरू की थी तो यह महज एक मूवी नहीं थी, हर आम इंसान की कहानी थी, जो साइबर क्राइम से परेशान है। मुझे लगा कि यह कहानी बतानी जरूरी है। एक इंसान ने मुझे कहा था कि जब किसी गरीब आदमी के दो हजार रूपए निकल जाते हैं तो उसके बच्चों के भविष्य पर इसका असर होता है। फिल्म में भी एक किरदार है, जो साइबर क्राइम से परेशान होकर, सुसाइड करता है। फिल्म का यह किरदार एक सच्ची घटना से प्रेरित है। इसलिए जब मैं फिल्म ‘फतेह’ की कहानी लिख रहा था तो लगा कि लोगों के लिए यह फिल्म बनानी है और इसका प्रॉफिट भी लोगों को ही देना है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)


सोनू सूद ने कहा, फिल्म ‘फतेह’ को दर्शकों ने जो रिस्पॉन्स दिया है, उसके लिए दिल से शुक्रिया। फिल्म का हर टिकट जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है। हम सब मिलकर लोगों की जिंदगियां बदलेंगे।

सोनू सूद अभिनीत और निर्देशित 'फतेह' साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी है। इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म 10 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हुई है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News