खून से सना चेहरा और धूल से भरे कपड़े..दिलजीत की तस्वीरें देख खड़े हुए फैंस के रोंगटे, नई फिल्म की हो रही तैयारी!
Sunday, Jan 12, 2025-03:42 PM (IST)
मुंबई. सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का हर अंदाज निराला होता है। वह अपनी सिंगिंग और एक्टिंग से हमेशा लोगों का दिल जीतते हैं। पिछले साल उन्हें फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में देखा गया था, जिसमें अपनी एक्टिंग के लिए खूब तारीफें बटोरी थी। वहीं अब नए साल में दिलजीत अपनी नई फिल्म से एक बार फिर लोगों के दिलों पर छा जाने को तैयार हैं। एक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर खून से सने चेहरे और धूल से भरे कपड़ों की फोटो शेयर की है, जो उनकी अपकमिंग फिल्म के सेट से जुड़ी हैं। इन फोटोज को देख जहां कई फैंस हैरान हैं, वहीं कुछ फैंस उनके इस अवतार को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिलजीत दोसांंझ ने लिखा, 'मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं।' शेयर की गई पहली दो तस्वीरों में दिलजीत का चेहरा खून से लथपथ नजर आ रहा है। वहीं, तीसरी तस्वीर में वह दो बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं।
दिलजीत की ये तस्वीरें उनकी अपकमिंग फिल्म 'जसवंत सिंह खालरा' की बॉयोपिक 'पंजाब 95' से हो सकती हैं। पंजाब के मानवाधिकारों के एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा 1995 में अचानक गायब हो गए थे। जिसके बाद से आज तक उनकी कोई खबर नहीं लगी। हालांकि, इन फोटोज के साथ सिंगर ने अपनी कोई फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं की है।
लेकिन इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अब जल्द ही अपनी इस फिल्म का अनाउंसमेंट कर सकते हैं। फिल्म को हनी तेहरान डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ अर्जुन रामपाल और जगजीत संधू लीड रोल में नजर आने वाले हैं।