कोरोना की चपेट में आए साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण, घर में हुए आइसोलेट

Saturday, Jun 25, 2022-09:47 AM (IST)

मुंबई. देश में कोरोना केस फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक्टर की पीआर टीम ने इसकी जानकारी दी है। एक्टर ठीक हैं और घर में आइसोलेट हैं।

PunjabKesari
ट्वीट में लिखा- 'नंदमुरी बालकृष्ण ने कोविड का सकारात्मक परीक्षण किया है, इसमें कोई लक्षण नहीं हैं, वह सभी सावधानियों का पालन करते हुए होम आइसोलेशन में हैं और उन्होंने पिछले दो दिनों में मिलने वाले लोगों का परीक्षण करवाने और देखभाल करने का अनुरोध किया है।' फैंस इस ट्वीट को लाइक कर रहे हैं और एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

काम की बात करें तो नंदमुरी बालकृष्ण को टीवी सीरीज के ओटीटी संस्करण तेलुगु इंडियन आइडल के सेमिफाइनल एपिसोड में देखा गया था। इसके अलावा एनबीके के साथ एक्टर के चैट शो अनस्टॉपेबल का दूसरा सीजन लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है।
PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News