मशहूर सिंगर चिन्मयी ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- मैं जब साड़ी पहनती हूं तो कई मर्द...

Wednesday, Jan 30, 2019-02:09 AM (IST)

मुंबईः दक्षिण भारत की मशहूर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने कई तामिल फिल्मों के गानों में अपनी आवाज दी है। अक्सर चिन्मयी श्रीपदा परफॉर्मेंस के लिए बाहर जाती है। ऐसे ही एक परफॉर्मेंस की बात को साझां करते हुए श्रीपदा ने बयान दिया है। श्रीपदा ने ट्वीट कर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल जब एक फैन ने परफॉर्मेंस के समय चिन्मयी श्रीपदा से साड़ी पहनने का अनुरोध किया तो चिन्मयी ने हैरान करने वाला रिप्लाई दिया।

रिप्लाई करते हुए चिन्मयी ने फैन को टैग करते हुए लिखा- "मैं जब साड़ी पहनती हूं तो कई मर्द मेरी कमर और छाती के साइड की तस्वीरें पॉर्न वेबसाइट्स पर अपलोड कर देते हैं। फिर मुझे संदेश मिलते हैं कि वे किस तरह उन फोटो को देखकर मास्टरबेट करते हैं। चिन्मयी का कहना है कि अगर वह जीन्स पहने तो भी वह भारतीय ही हैं।''
 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News