अज्जी की 70 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी पहन इतराईं पूजा हेगड़े, हसीना की मुस्कान पर लट्टू हुए फैंस
Monday, Apr 28, 2025-03:02 PM (IST)

मुंबई:साउथ से बॉलीवुड का सफर तय करने वाली पूजा हेगड़े अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में पूजा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जो इस समय चर्चा में हैं। इन तस्वीरों में पूजा 70 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी पहन इतराती नजर आ रही हैं जो उनकी अज्जी यानि दादी की है।
लुक की बात करें तो हरे और बैंगनी कलर की साड़ी में पूजा बला की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया है। बालों में गजरा और माथे पर बिंदी लगाए पूजा बेहद ही प्यारी लग रही हैं।
तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “कोठरी से 70 साल पुरानी शानदार साड़ी… यह मुझे मेरी खूबसूरत अज्जी (दादी) की याद दिलाती है, जो कांजीवरम साड़ी पहनकर अपना पूरा दिन बिताती थीं।
शादी की तैयारियों के बीच घर में मल्लिगे की ताजगी और पहली बारिश के बाद की गीली मैंगलोर मिट्टी की खूशबू… इन साधारण चीजों में सुंदरता है, 'रेट्रो'।
काम की बात करें तो पूजा इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'रेट्रो' को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त पूजा लगातार शानदार पोस्ट शेयर करती रहती हैं। 'रेट्रो' में पूजा हेगड़े के साथ अभिनेता सूर्या मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘रेट्रो’ का टाइटल और टीजर जारी किया।
टीजर में पूजा और सूर्या एक तालाब के किनारे बैठे दिखते हैं। पूजा एक गांव की लड़की की भूमिका में हैं जो सूर्या की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। टीजर में सूर्या कहते हैं-'मैं अपने गुस्से पर काबू रखूंगा, इस पल के बाद सब कुछ पीछे छोड़ दूंगा। मैं मुस्कुराने और खुश रहने की कोशिश करूंगाय़ मेरे जीवन का उद्देश्य शुद्ध प्रेम है, केवल शुद्ध प्रेम।'