अब इतनी ग्लैमरस दिखती हैं ''उतरन'' की छोटी इच्छा, देखकर पहचान नहीं पाएंगे आप
Monday, Oct 29, 2018-05:55 PM (IST)

मुंबई: टीवी सीरियल 'उतरन' से फेमस हुईं इच्छा यानी स्पर्श कंचनदानी 5 साल बाद फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। स्पर्श को काल्पनिक शो 'विक्रम बेताल की रहस्य गाथा' में देखा जाएगा।
नन्हीं सी इच्छा का किरदार निभाने वाली स्पर्श के लुक में अब काफी बदलाव आ चुका है।
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
स्पर्श का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ग्लैमरस और क्यूट तस्वीरों से भरा पड़ा है। सोशल मीडिया पर स्पर्श के काफी फॉलोअर्स हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो स्पर्श ने अपने करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र से ही शुरू कर दी थी।
स्पर्श को एक्टिंग के अलावा डांसिंग करना काफी पसंद है।
'उतरन' के अलावा स्पर्श परवरिश, सीआईडी, जरा नच के दिखा और दिल मिल गए जैसे कई शोज में काम कर चुकी हैं।