शोबिज की दुनिया से तौबा कर सना के धर्म के रास्ते चलने पर जरीन खान ने दी प्रतिक्रिया- ''जो महिलाएं ग्लैमरस होतीं, वे धार्मिक नहीं..

Wednesday, Jul 16, 2025-03:59 PM (IST)

मुंबई. फिल्म और टीवी शोज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सना खान ने दो साल पहले अचानक शोबिज की दुनिया को अलविदा कहकर लोगों को हैरान कर दिया था। ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाने के बाद उन्होंने धर्म का रास्ता अपना लिया था और एक बिजनेसमैन मौलाना से शादी कर अपने जीवन को पूरी तरह से इस्लामिक मूल्यों के अनुरूप ढाल लिया। इसी बीच अब एक्ट्रेस जरीन खान ने सना के इस फैसले को लेकर अपनी राय शेयर की है।

 

हाल ही में एक इंटरव्यू में ज़रीन से पूछा गया कि वह सना खान के इंडस्ट्री छोड़ने और धार्मिक जीवन अपनाने के फैसले के बारे में क्या सोचती हैं। इस पर ज़रीन ने कहा: "मैं सना को ज़्यादा करीब से नहीं जानती, लेकिन इतना ज़रूर कह सकती हूं कि वह पहले से ही काफी धार्मिक थीं। जब वह ग्लैमर की दुनिया में थीं, तब भी नियमित रूप से नमाज़ पढ़ा करती थीं। लोगों को लगता है कि जो महिलाएं ग्लैमरस होती हैं, वे धार्मिक नहीं हो सकतीं, लेकिन यह बहुत ही सतही सोच है।"

PunjabKesari

 

उन्होंने आगे कहा: "ईमान और अल्लाह से रिश्ता एक बहुत निजी चीज़ है। यह ज़रूरी नहीं कि कोई अपनी आस्था को दुनिया के सामने दिखाए। सना हमेशा से अल्लाह के करीब थीं, लेकिन जब उन्होंने शादी की और ज़िंदगी का नया रास्ता चुना, तो उन्होंने पूरी तरह से अपने आप को उस राह पर समर्पित कर दिया। यह उनका फैसला है, और मैं उनके लिए खुश हूं।"

 

इसी बातचीत में ज़रीन खान ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें भी 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लेने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा:"मेरी मां बुजुर्ग हैं, और उनकी देखभाल के लिए मेरे अलावा कोई नहीं है। तीन महीने के लिए उन्हें छोड़कर जाना मेरे लिए संभव नहीं है। इसके अलावा, मैं बहुत संवेदनशील हूं और 'बिग बॉस' जैसे शोज़ में जो टकराव और अभद्रता होती है, वो मुझसे नहीं होगा।"

 

आध्यात्मिक बदलाव पर खुद क्या बोलीं सना?
सना खान, जो अब मुफ़्ती अनस सैयद की पत्नी हैं और दो बच्चों की मां बन चुकी हैं, ने हाल ही में रुबीना दिलैक के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान अपनी आध्यात्मिक जागरूकता के बारे में बताया।


उन्होंने कहा:"मैं मुस्लिम परिवार में पैदा हुई थी, और इस्लाम की बुनियादी बातें मुझे बचपन से पता थीं- क्या हलाल है, क्या हराम है। मैं कुरान पढ़ रही थी, लेकिन मेरी ज़िंदगी उस रास्ते पर नहीं थी जो अल्लाह चाहता है। मुझे एहसास हुआ कि मैं जो कर रही हूं, वो सही नहीं है… और वहीं से मेरी सोच में बदलाव आया।"
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News