‘स्पाइडर मैन: फार फ्रोम होम'' भारत में 4 जुलाई को होगी रिलीज, दिखेगा दमदार एक्शन

Tuesday, Jun 25, 2019-08:05 PM (IST)

मुंबईः हॉलीवुड फिल्में विदेशो के साथ साथ भारत में भी खूब धमाल मचाती है। स्पाइडर मैन ने भी सालों तक लोगों का खूब मनोरंजन किया है। स्पाइडर मैन की अगली सीरिज ‘स्पाइडर मैन: फार फ्रोम होम' भारत में 4 जुलाई को रिलीज देगी। फिल्म पहले पांच जुलाई को रिलीज होने वाली थी। 
PunjabKesari
‘सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया' के प्रबंध निदेशक विवेक कृष्णाणी ने कहा, ‘‘ स्पाइडर मैन भारत में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाला सुपरहीरो है। ‘स्पाइडर मैन: फार फ्रोम होम' को लेकर इस तरह के उत्साह को देखते हमने इसे एक दिन पहले गुरुवार, 4 जुलाई को रिलीज करने का निर्णय लिया। '' फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। भारत में फिल्म टिकट की ब्रिक्री 30 जून से ही शुरू हो जाएगी।


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News