''मुझे बेडरूम में लेकर गए और मेरी स्किन को छू..श्रीलेखा मित्रा ने फेमस डायरेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
Sunday, Aug 25, 2024-01:34 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद इंडस्ट्री में काफी हलचल मच गई है। इस रिपोर्ट ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को उजागर किया है और इसमें महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा किया गया है। इसी बीच अब एक बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने भी सालों पुराने दर्द को बयां किया है और फेमस मलयालम डायरेक्टर और सरकार द्वारा चलाई जा रही केरल चलचित्र अकादमी के चेयरपर्सन रंजीत पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं।
श्रीलेखा मित्रा ने मीडिया से बात करते हुए साल 2009 में हुए इस वाकये को बताया और कहा कि उन्होंने एक फिल्म के सिलसिले में रंजीत से उनके घर पर मुलाकात की थी, जहां उन्हें निर्देशक का बर्ताव ठीक नहीं लगा था। फिल्म की कहानी पर रंजीत से बात करते हुए उन्हें असहज महसूस हुआ था।
श्रीलेखा ने कहा, 'वो कॉल पर थे। वहां बहुत लोग थे। वो एक सिनेमैटोग्राफर से फोन पर बात कर रहे थे जिनके साथ मैंने काम किया है। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उससे (सिनेमैटोग्राफर) से बात करना चाहती और फिर मुझे दूसरे कमरे में ले गए।'
एक्ट्रेस ने बताया कि रंजीत उन्हें बेडरूम में लेकर गए, जहां अंधेरा था और वहां एक बालकनी थी। जब मैं फोन पर सिनेमैटोग्राफर से बात कर रही थी तो वो (रंजीत) मेरे बगल में खड़े थे। वो मेरी चूड़ियों से खेल रहे थे और मेरी स्किन को छू रहे थे। महिलाओं के अंदर सिक्स्थ सेंस होता है। मुझे असहज महसूस हो रहा था, लेकिन मैंने सोचा शायद ये मेरी ही सोच है। मैंने सोचा शायद मैं ज्यादा सोच रही हूं और वो बस मेरी चूड़ियां देखना चाहते हैं। मुझे उनके साथ अच्छा नहीं लग रहा था। कमरे में अंधेरा था। उन्हें समझ आ गया कि मैं रिएक्शन नहीं दे रही हूं और अपना हाथ नहीं हटा रही हूं, तो उन्होंने मेरे बालों और गर्दन के साथ खेलने की कोशिश की। तब मैं कमरे से बाहर आ गई। मैं शॉक नहीं थी। मुझे पता है इंडस्ट्री में कैसे काम होता है। यहां अच्छे और बुरे दोनों लोग हैं।'
वहीं श्रीलेखा के इन आरोपों को रंजीत ने सिरे से खारिज किया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि श्रीलेखा उनके पास फिल्म के ऑडिशन के लिए आई थीं। फिल्ममेकर शंकर रामाकृष्णन और अन्य लोग उस फ्लैट में मौजूद थे। ये कथित वाकया वहां नहीं घटा। उनकी परफॉरमेंस हमें पसंद नहीं आई थी और ये बात उन्हें साफ कर दी गई थी। इस वक्त इस विवाद को उठाने उनकी साजिश है। अगर वो मेरे खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगी तो उन्हें उसका वैसा ही जवाब मिलेगा।'
वहीं, श्रीलेखा मित्रा के आरोपों पर केरल के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन का कहना है कि राज्य सरकार गलत काम करने वाले किसी भी इंसान का बचाव नहीं करेंगी। रंजीत के खिलाफ आरोप साबित हुए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महज आरोपों के आधार पर ही केस दर्ज नहीं किया जा सकता है। वहीं, केरल राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पी सतीदेवी ने कहा कि अगर आरोप साबित हो गया तो रंजीत को केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।