'लव यू मिस्टर खान..Arbaaz के बर्थडे पर पत्नी Sshura ने उड़ेला प्यार, कहा-आपके डिंपल्स से झुर्रियों तक हमेशा आपके साथ रहूंगी
Monday, Aug 05, 2024-01:06 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 'दबंग' और 'हैलो ब्रदर' फिल्मों के एक्टर अरबाज खान 4 अगस्त को पूरे 57 साल के हो गए। इस मौके पर उन्हें फैंस और करीबियों की खूब शुभकामनाएं मिलीं। वहीं उनकी पत्नी शूरा खान ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया। पति के लिए किया शूरा का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
अरबाज खान के बर्थडे पर उनकी पत्नी शूरा खान एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने अरबाज के अनदेखे क्लिप शेयर किए, जिसमें वह मजेदार अंदाज में डांस करते नजर आते हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे अरबाज। आपके आसपास, आपके मजाकिया चुटकुले, आपका पागलपन, आपकेम मजेदार डांस मूव्स के साथ एक भी दिन सुस्त नहीं जाता। आपके साथ प्रार्थना करने से आपके साथ लड़ने तक हर पल बहुत खास होता है। आपकी वफादारी, आपका प्यार, आपका डेडीकेशन, आपका सम्मान सराहनीय है। आपके डिंपल्स से आपकी झुर्रियों तक मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी। लव यू मिस्टर खान।"
बता दें, अरबाज खान की यह शूरा खान संग दूसरी शादी है। दोनों ने पिछले साल बहन अर्पिता खान के घर में निकाह किया था। एक्टर ने साल 1998 में मलाइका अरोड़ा से पहली शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटा अरहान हुआ। वहीं, मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने शूरा को अपनी पत्नी बनाया है। दोनों के बीच हमेशा खूब प्यार देखने को मिलता है।