आज से शुरू हो रहा है स्टार प्लस का नया ड्रामा ‘सम्पूर्णा’
Monday, Sep 08, 2025-05:03 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्टार प्लस अपने नए और सबसे ज़्यादा इंतज़ार किए जाने वाले शो संपूर्णा' को पेश करने के लिए तैयार है। यह शो अपनी मजबूत कहानी और किरदारों से दर्शकों को अपने साथ बांधे रखने का वादा करता है। शो में संदीप्ता सेन 'मित्ती' के रोल में हैं, जो एक मज़बूत, लेकिन अंदर से बेहद कोमल महिला है, जो अपनी जिंदगी में एक बड़े बदलाव से गुजरती है। उनके साथ उनके पति 'डॉ. आकाश मल्होत्रा' के रोल में अहम शर्मा हैं, जबकि 'नैना' के रोल में रिया कपूर हैं, जिनकी एंट्री से उन दोनों के रिश्ते में खलबली मच जाती है। अपनी ज़बरदस्त कहानी के साथ, 'संपूर्णा' टीवी पर इमोशंस, सस्पेंस और ड्रामा को लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में हमें मित्ती और नैना के बीच का टकराव देखने को मिलता है। नैना की बातें मित्ती को चौंका देती है। नैन अपने खुलासे से मित्ती के पति आकाश पर गंभीर आरोप लगाती है, और यही पल मित्ती के मन में शक का तूफ़ान खड़ा कर देता है। अपनी भावनाओं से जूझती मित्ती मां के पंडाल में सुकून ढूंढने पहुंचती है। एक भावुक कर देने वाले पल में वह कहती है कि जैसे एक औरत अपने पति से आंख मूंदकर प्यार कर सकती है, वैसे ही वक्त आने पर वह सच्चाई का सामना करने के लिए अपनी तीसरी आंख भी खोल सकती है। यह प्रतीकात्मकता शो के विषय विश्वास, प्यार और सच को सामने लाने के साहस को दर्शाता है।
यह प्रोमो दर्शकों के मन में कई सवाल छोड़ जाता है। क्या मित्ती आकाश के साथ खड़ी रहेगी, या नैना के आरोपों से उसका विश्वास डगमगा जाएगा? क्या नैना सच कह रही है? और सबसे खास बात यह है कि डॉ. आकाश मल्होत्रा 25 तारीख की रात कहाँ थे? ये सभी सवाल एक ऐसे ज़बरदस्त ड्रामा की नींव रखते हैं, जो भावनाओं के उतार-चढ़ाव और चौंकाने वाले खुलासों से भरा है।
'संपूर्णा' का प्रीमियर आज रात 7:30 बजे सिर्फ़ स्टार प्लस पर देखना न भूलें। प्यार, धोखे और हिम्मत की यह कहानी आपका इंतज़ार कर रही है, सच्चाई को सामने आते देखने के लिए मिस न करें।