शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की सास की प्रेयर मीट, मीरा कपूर से दीया मिर्जा तक दुख बांटने पहुंचे ये स्टार्स
Wednesday, Sep 17, 2025-10:30 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी इस वक्त काफी दुख में हैं।14 सितंबर के दिन पूजा की सास ज्योति गुरनानी का निधन हो गया था। वहीं मंगलवार 16 सितंबर को पूजा ने उनके लिए शोक सभा रखी। इस प्रेयर मीट में बाॅलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की।
पूजा ददलानी अपनी सास की प्रेयर मीट में पूरे परिवार के साथ पहुंची थी। इस दौरान व्हाइट सूट में नजर आई।पूजा के साथ उनकी छोटी बेटी भी थी जो अपनी मां के साथ प्रेयर मीट वाले हॉल में जाती हुई दिखाई दी।
रणवीर सिंह की बहन
दीया मिर्जा
शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत
बता दें कि पूजा सालों से शाहरुख खान के साथ काम कर रही हैं। सास के निधन के वक्त वो देश से बाहर थी फिर आनन-फानन में मुंबई लौटी थी।