सुपरहीरो बनकर कैंसर पीड़ित बच्चों के बीच पहुंचे टाइगर श्रॉफ, पेशेंट्स को बांटे गुलाब और गिफ्ट
Sunday, Sep 14, 2025-03:15 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ हमेशा अपने हर अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते हैं। फिर वो चाहे फिल्म में कोई एक्शन सीन हो, डांस हो या फिर रियल लाइफ में फैन मूमेंट हो। वहीं, अब हाल ही में एक बार फिर टाइगर ने अपने नए अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल, शनिवार को टाइगर ने मुंबई में द कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (CPAA) द्वारा आयोजित एक डांस वर्कशॉप 'हैप्पी फीट' में शिरकत की, जहां वो अपने अलग ही अंदाज से सबका दिल जीतते नजर आए।
दरअसल, डांस वर्कशॉप में टाइगर ने अपनी सुपरहीरो फिल्म 'अ फ्लाइंग जाट' की ड्रेस पहनकर इवेंट में हिस्सा लिया। टाइगर इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट थे, उनके साथ कोरियोग्राफर गीता कपूर और फिरोज खान भी नजर आए।
इंस्टाग्राम पर टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, '6 साल बाद वही कॉस्ट्यूम पहन रहा हूं, असली सुपरहीरो से मिलने जा रहा हूं। आप समझ जाएंगे कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं।'
इसके बाद टाइगर एक कार्यक्रम में पहुंचकर कैंसर रोगियों के साथ पोज देते नजर आए। समारोह के दौरान, एक्टर ने 100 से ज्यादा कैंसर पेशेंट्स को गुलाब और गिफ्ट बांटे गए। बच्चों के साथ डांस भी किया। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'कुछ बहुत ही खास बच्चों की मांग पर एक बार फिर सूट पहनना पड़ा (लाल दिल वाली इमोजी) एएफजे की तरफ से हैप्पी रोज डे #नेशनलकैंसररोजडे।'
इवेंट में भाग लेने वाले बच्चों से बात करते हुए हीरोपंती एक्टर ने कहा, 'आप सभी असली सुपरहीरो हैं। मैं बस यही चाहता हूं कि आप जीवन में इन तीन सरल चीजों का पालन करें। समय पर खाएं, समय पर सोएं और रोजाना व्यायाम करें। आप कोई भी व्यायाम कर सकते हैं जैसे पुश-अप्स, दौड़ना या कोई भी आउटडोर गेम। यह आपके शरीर को आकार में रखने में मदद करता है और आपके दिमाग को पोषण देता है। ये सरल चीजें जीवन में बहुत प्रभाव डालती हैं।'