मनोज कुमार की अंतिम रस्मों में शामिल हुए स्टार्स, बेटे अभिषेक संग शमशान घाट पहुंचे बिग बी
Saturday, Apr 05, 2025-12:21 PM (IST)

मुंबई:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिसके बाद आज शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। उनके पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया।
उन्हें राजकीय सम्मान के साथ 21 तोपों की सलामी भी दी गई। इस दौरान की तस्वीरों ने हर किसी का दिल तोड़ दिया। वहीं अब दिवंगत एक्टर का पार्थिव शरीर मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पहुंच गया है। उनके अंतिम संस्कार की वीडियोज भी सामने आ गई हैं। जहां एक तरफ एक्टर के परिवार के लोग भी नम आंखों से उनकी अंतिम क्रियाएं करते नजर आए। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे 'भारत कुमार' को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू स्थित श्मशान घाट पहुंच गई हैं।
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ दिवंगत एक्टर मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू के श्मशान घाट पर पहुंचे हैं।
सलमान खान के पिता सलीम खान भी अपने बेटे और अभिनेता अरबाज खान के साथ ममनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू के श्मशान घाट पर पहुंचे हैं।
प्रेम चोपड़ा