मनोज कुमार की अंतिम रस्मों में शामिल हुए स्टार्स, बेटे अभिषेक संग शमशान घाट पहुंचे बिग बी

Saturday, Apr 05, 2025-12:21 PM (IST)

मुंबई:बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिसके बाद आज शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।  उनके पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक भारतीय राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया।

PunjabKesari

उन्हें राजकीय सम्मान के साथ 21 तोपों की सलामी भी दी गई। इस दौरान की तस्वीरों ने हर किसी का दिल तोड़ दिया। वहीं अब दिवंगत एक्टर का पार्थिव शरीर मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पहुंच गया है।  उनके अंतिम संस्कार की वीडियोज भी सामने आ गई हैं। जहां एक तरफ एक्टर के परिवार के लोग भी नम आंखों से उनकी अंतिम क्रियाएं करते नजर आए। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे 'भारत कुमार' को अंतिम विदाई देने पहुंचे। 

PunjabKesari

 

मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू स्थित श्मशान घाट पहुंच गई हैं।

PunjabKesari
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ दिवंगत एक्टर मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू के श्मशान घाट पर पहुंचे हैं।

PunjabKesari

 

सलमान खान के पिता सलीम खान भी अपने बेटे और अभिनेता अरबाज खान के साथ ममनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू के श्मशान घाट पर पहुंचे हैं। 

 

PunjabKesari

प्रेम चोपड़ा 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News