बेटी आराध्या संग न्यू ईयर वेकेशन पर निकले अभिषेक-ऐश्वर्या, एयरपोर्ट पर ब्लैक ट्विनिंग करती दिखी 'बच्चन फैमिली'

Tuesday, Dec 23, 2025-10:17 AM (IST)

मुंबई. महज कुछ दिनों में सब लोग नए साल 2026 का स्वागत करने वाले हैं। ऐसे में हर कोई साल 2025 को यादगार बनाते हुए न्यू ईयर में एंट्री करने को तैयार है। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स की तो बात ही अलग है। वे हर साल अपनी फैमिली और पार्टनर्स संग विदेश में वेकेशन एंजॉय करते हुए नए साल का स्वागत करते हैं। इसी कड़ी में हाल ही में बॉलीवुड कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन संग न्यू ईयर वेकेशन पर निकल गए हैं। आज तड़के ही बच्चन फैमिली ने मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी है, जहां से उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एयरपोर्ट पर अभिषेक-ऐश्वर्या-आराध्या तीनों ही ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए। जहां ऐश्वर्या ब्लैक कोट और खुले बालों में काफी गॉर्जियस दिखीं। वहीं, उनकी बेटी आराध्या का भी स्टाइलिश लुक देखने को मिला। इस दौरान अभिषेक बच्चन जेंटलमैन की तरह पत्नी-बेटी का ख्याल रखते आगे-आगे दिखाई दिए। ऐश्वर्या और आराध्या वेकेशन के लिए बेहद एक्साइटेड दिखाई दीं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब देखा जा रहा है और यूजर्स कमेंट भी करते नजर आ रहे हैं।

 

बता दें, हाल ही में आराध्या के स्कूल में एनुअल फंक्शन हुआ था, जहां ऐश्वर्या और अभिषेक एक साथ बेटी को चीयर करते दिखाई दि थे। एक्टर अमिताभ बच्चन भी पोती के स्कूल फंक्शन को अटैंड करने बहू-बेटे के साथ पहुंचे थे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News