‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ एक्टर विशाल ब्रह्मा गिरफ्तार, पास से बरामद हुआ 40 करोड़ का ड्रग्स
Thursday, Oct 02, 2025-12:33 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में काम कर चुके एक्टर विशाल ब्रह्मा को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से करीब 40 करोड़ रुपये की कीमत का प्रतिबंधित ड्रग्स मेथाक्वालोन (Methaqualone) बरामद हुआ।
कैसे हुआ खुलासा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल ब्रह्मा सिंगापुर से एयर इंडिया की फ्लाइट AI 347 से लौट रहे थे। जैसे ही वह चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरे, DRI की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि वह एक नाइजीरियाई ड्रग सिंडिकेट के संपर्क में थे। बताया गया कि उन्हें लालच दिया गया था कि अगर वह कंबोडिया यात्रा करेंगे तो उनका खर्च मुफ्त होगा, बस इसके बदले उन्हें एक ट्रॉली बैग लेकर वापस आना होगा। उसी बैग में भारी मात्रा में ड्रग्स छिपाए गए थे। सूत्रों का कहना है कि विशाल आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे और पैसों के लालच में उन्होंने यह कदम उठा लिया।
असम से है संबंध
विशाल ब्रह्मा मूल रूप से असम के रहने वाले हैं। वे लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे थे और छोटे-मोटे रोल करते रहे।
एक्टिंग करियर
विशाल को सबसे ज्यादा पहचान करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से मिली, जिसमें उन्होंने ‘सम्राट’ का किरदार निभाया था। टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की इस फिल्म में वह एक सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे। इसके अलावा, उन्होंने रीजनल फिल्म ‘बिहू अटैक’ में भी काम किया।