बैड्स ऑफ बॉलीवुड:शाहरुख खान के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे Ex NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े,मांगे 2 करोड़ रुपए
Thursday, Sep 25, 2025-03:35 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जहां एक तरफ अपने पहले नेशनल जीत का जश्न मना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वह एक बाद एक मुसीबत में फंस रहे हैं। हाल ही में उनके आलीशान बंगले मन्नत को लेकर नया विवाद फंसने की खबर आई थी।दावा किया जा रहा है कि यह बंगला सरकारी जमीन पर बना है।
वहीं अब आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने किंग खान के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स और कई अन्य लोगों के खिलाफ केस फाइल किया है
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने खराब की इमेज
उन्होंने इसे मामले के तहत स्थायी और अनिवार्य निषेधाज्ञा, स्पष्टिकरण और हर्जाने की मांग की है। समीर वानखेड़े का आरोप है कि रेड चिलीज के बैनर तले बनी और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में उनकी इमेज को खराब किया गया है और उन्हें गलत तरीके से दिखाया गया है।
'सत्यमेव जयते' का नारा लगाकर दिखाई मिडिल फिंगर
समीर वानखेड़े ने दावा किया कि सीरीज को उनके प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से बनाया गया। उनके और आर्यन खान का मामला बॉम्बे हाईकोर्ट और मुंबई की एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट चल रहा है. आरोप में यह भी दावा किया गया कि सीरीज में एक किरदार को ‘सत्यमेव जयते’ नारे के बाद अश्लील इशारा करते हुए दिखाया गया है, जिसमें वह मिडिल फिंगर दिखाता है। यह हरकत राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के प्रावधानों का गंभीर और संवेदनशील उल्लंघन है, जो कानून के तहत दंडनीय है।
मांगे 2 करोड़
इसके अतिरिक्त सीरीज का कंटेंट सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अलग-अलग प्रावधानों का उल्लंघन करती है क्योंकि इसमें अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री का उपयोग करके राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है। मानहानि के हर्जाने के तौर समीर वानखेड़े ने 2 हजार करोड़ रुपए की मांग की है। इस हर्जाने को कैंसर रोगियों के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान किया जाएगा।