सलमान खान के शो Bigg Boss पर कानूनी शिकंजा, बिना लाइसेंस गानों के इस्तेमाल पर PPL ने जारी किया 2 करोड़ का नोटिस
Thursday, Sep 25, 2025-02:45 PM (IST)

मुंबई. सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब कानूनी पचड़े में फंसता हुआ नजर आ रहा है। यह शो हमेशा अपने कंटेस्टेंट्स और उनके झगड़ों की वजह से सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार मामला शो के मेकर्स की गलती से जुड़ा हुआ है। भारत की सबसे पुरानी कॉपीराइट लाइसेंसिंग संस्था फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) ने शो के प्रोडक्शन हाउस को कॉपीराइट म्यूजिक के अनाधिकृत उपयोग का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस जारी किया है।
नोटिस में क्या कहा गया
पीपीएल ने दावा किया है कि बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में कुछ गाने बिना लाइसेंस के इस्तेमाल किए गए। विशेष तौर पर ‘चिकनी चमेली’ (फिल्म अग्निपथ, 2012) और ‘धत तेरी की’ (फिल्म गोरी तेरे प्यार में, 2013) को 3 सितंबर 2025 को प्रसारित एपिसोड 11 में दिखाया गया था। पीपीएल का कहना है कि इन गानों के सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए आवश्यक पब्लिक परफॉर्मेंस लाइसेंस नहीं लिया गया था।
हर्जाना और मांग
पीपीएल की ओर से वकील हितेन अजय वासन ने 19 सितंबर 2025 को नोटिस जारी किया। इसमें एंडेमोल शाइन इंडिया प्रोडक्शन हाउस और उनके निर्देशकों थॉमस गौसेट, निकोलस चज़ारैन और दीपक धर को जिम्मेदार ठहराया गया। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों गानों का लाइसेंस सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट इंडिया के पास है। सोनी म्यूजिक उन 450 से अधिक म्यूजिक लेबल्स में शामिल है, जिनके पब्लिक परफॉर्मेंस राइट्स का प्रबंधन PPL द्वारा किया जाता है।
नोटिस में कहा गया है कि एंडेमोल शाइन इंडिया ने कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 30 का उल्लंघन किया है, क्योंकि उन्होंने आवश्यक लाइसेंस प्राप्त नहीं किया। पीपीएल ने इसके लिए 2 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग की है, साथ ही शो के मेकर्स से आवश्यक लाइसेंस शुल्क भी जमा करने को कहा गया है। इसके अलावा, संगठन ने आदेश जारी किया है कि बिना अनुमति के इन गानों का कोई भी प्रदर्शन नहीं किया जा सकता।